आर्यन खान ड्रग्स केस में NCB का गवाह किरण गोसावी गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 28th Oct 2021, 1:41 PM IST
  • आर्यन खान मुंबई ड्रग्स केस मामले में NCB गवाह किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने हिसारत में लिया था लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गोसावी को 2018 धोखाधड़ी मामले में पकड़ा गया था. उसके खिलाफ अलग-अलग थाने में तीन मामले दर्ज थे. आज गोसावी को पुणे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
एनसीबी के गवाह बने किरण गोसावी हिसारत में.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले में मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के गवाह बने किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया है. गोसावी को 2018 धोखाधड़ी मामले में पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उसपर अलग अलग थानों में केस दर्ज थे. पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने गोसावी के हिसारत में लिए जाने की जानकारी दी है. अब खबर है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आज पुणे कोर्ट में उसकी पेशी होगी

पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले में एनसीबी के गवाह बने किरण गोसावी को हिरासत में ले लिया गया है. सोमवार को गोसावी ने यह दावा किया था कि वह लखनऊ के मड़ियांव थाने में सरेंडर करना चाहता है. इसे लेकर एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. हालांकि पुलिस ने गोसावी के सरेंडर करने के दावों का खंडन किया है. साथ ही यूपी पुलिस ने ऐसे किसी ऑडियो के दावे को भी खारिज कर दिया.

काम कर गया शाहरुख का रसूख? जांच के बाद समीर वानखेड़े का NCB से हो सकता है ट्रांसफर

एएनएई के मुताबिक, किरण गोसावी को 2018 के एक धोखाघड़ी मामले में हिरासत में लिया गया है, जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था. पुणे पुलिस द्वारा उसे वांटेड घोषित किया गया था. वह तब से लापता था. इसबूीच उसे क्रूज ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी गवाह के रूप में देखा गया. 14 अक्टूबर को पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था.

हिरासत में लेने से पहले गोसावी ने प्रभाकर साइल के दावों को भी झूठा करार दिया. गोसावी ने कहा थी कि,0 प्रभाकर साइल झूठ बोल रहा है. मैं अनुरोध करता हूं कि उनकी सीडीआर रिपोर्ट जारी की जानी चाहिए. सीडीआर रिपोर्ट और चैट सामने आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा.

सर सरेंडर करना है, यूपी पुलिस बोली- कहीं और देख लीजिए, किरण गोसावी का ऑडियो वायरल

अन्य खबरें