आर्यन खान ड्रग्स केस में जमानत पर आज सुनवाई, खत्म हो सकती है NCB कस्टडी
- आर्यन खान को एनसीबी ने शनिवार को गिरफ्तार किया था.उसके बाद से अब तक आर्यन अभी तक एनसीबी की कस्टडी में हैं. लेकिन आज आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होने जा रही है.

शाहरुख खान के बेटे को एनसीबी ने मुंबई क्रूज पर ड्रग्स मामले में गिरफ्त में ले लिया था. आर्यन खान के अलावा दो और लोग हैं जो एनसीबी की कस्टडी में हैं. पहले तो एनसीबी ने एक दिन के लिए कस्टडी में लिया था, लेकिन कुछ जगहों की छापेमारी के बाद उन्होंने कोर्ट के सामने कई दलीलें पेश की थी. जिसके बाद आर्यन की कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी. आज आर्यन खान की कस्टडी खत्म हो सकती हैय मुंबई की एक अदालत में शाहरुख खान के बेटे को आज पेश किया जाएगा.
दो अक्टूबर की देर रात को एनसीबी ने क्रूज पर छापेमारी कर दी थी उसके बाद एनसीबी के अधिकारियों ने 8 लोगों को हिरासत में लिया था. एनसीबी ने कई घंटों की पूछताछ के बाद आर्यन समेत दो लोगों को और गिरफ्तार किया था. जमानत के लिए एक बार फिर से आर्यन खान के वकील को याचिका दायर करनी पड़ेगी. एनसीबी ने 4 अक्टूबर को जब सुनवाई हुई थी तो कोर्ट को बताया था कि कोर्डवर्ड में आर्यन खान की व्हाट्सऐप चैट मिली है, ऐसे में कस्टडी जरूरी है क्योंकि इसे डीकोड करना है.
80 साल की बुजुर्ग बनीं राखी सावंत, ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचानना होगा मुश्किल
एनसीबी ने ये भी बताया था कोर्ट को कि कई चैट्स से ऐसा लगता है कि डीलर्स से भी आर्यन खान के कनेक्शन है. एनसीबी के अनुसार ये एक नेक्सस है, और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन भी किए गए हैं. पेड्लर्स से बाद करने के लिए आरोपियों ने कोर्ड वर्ड का इस्तेमाल किया है. साथ ही कैश ट्रांजैक्शन भी हुआ है.तो वहीं आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने अपने पक्ष को रखते हुए कहा था कि आर्यन खान को वहां गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था.
अन्य खबरें
OMG! ओह माय गॉड 2 में अक्षय कुमार के साथ नहीं दिखेंगे परेश रावल, इस कारण ठुकराई फिल्म
Aryan Khan Drugs Case: कोर्ट पहुंचे आर्यन खान, क्या मिल पाएगी शाहरुख खान के बेटे को जमानत?
आर्यन खान से पूछताछ में एक नया नाम आया सामने, ड्रग्स केस में नौवीं गिरफ्तारी
मीका सिंह ने कॉर्डेलिया क्रूज की फोटो शेयर कर लिखा- क्या सिर्फ वहां आर्यन ही था