सर सरेंडर करना है, यूपी पुलिस बोली- कहीं और देख लीजिए, किरण गोसावी का ऑडियो वायरल

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 26th Oct 2021, 5:32 PM IST
  • आर्यन खान ड्रग्स केस में गवाह बने किरण गोसावी लखनऊ पुलिस के सामने सरेंडर करना चाहता था. लेकिन पुलिस ने मना कर दिया. पुलिस और गोसावी के बीच हुई बातचीत की ऑडियो वायरल हो रही है. ऑडियो में सुनिए आखिर क्यों यूपी पुलिस ने गोसावी को मना किया.
किरण गोसावी का ऑडियो वायरल.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है. देशभर में आर्यन खान की गिरफ्तारी और इससे जुड़े लोग चर्चा में हैं. लेकिन मायानगरी मुंबई से ये मामला अब उत्तर प्रदेश के लखनऊ तक पहुंच गया है. इस केस में एनसीबी के गवाह और वारेंट घोषित किरण गोसावी काफी दिनों से चल रहे थे. सोमवार रात किरण ने लखनऊ के मंडियांव पुलिस को फोन लगाया और सरेंडर करने की बात कही. लेकिन पुलिस ने मना कर दिया. 

पुलिस और गोसावी के बीच ऑडियो कॉल में क्या बात हुई

इस बीच गोसावी और पुलिस कमिश्नर के बीच हुई बातचीत का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है.इसमें गोसावी फोन पर पूछता है, क्या ये मड़ियांव पुलिस चौकी है? पुलिस की तरफ से जवाब हां में जवाब मिलने पर किरण गोसावी कहता है कि मैं वहां आना चाहता हूं और सरेंडर करना चाहता हूं. पुलिस ने जवाब दिया- तुम यहां क्यों आए. इस पर गोसावी ने जवाब दिया फिलहाल मेरे आसपास सबसे करीबी थाना यही है. इसके बाद पुलिस ने कहा- नहीं तुम यहां सरेंडर नहीं कर सकते. कहीं और कोशिश करो.

आर्यन-अनन्या की WhatsApp चैट आई सामने! 80 हजार के ड्रग्स का ऑर्डर और 3 स्टार किड के नाम का खुलासा

हालांकि पुलिस ने गोसावी के सरेंडर करने के दावों का खंडन किया है. साथ ही यूपी पुलिस ने ऐसे किसी ऑडियो के दावे को भी खारिज कर दिया. बता दें कि ड्रग्स केस में दूसरे गवाह और किरण गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सेल ने हाल ही में खुलासा किया था कि इस मामले में 25 करोड़ की घूस मांगी गई थी.प्रभाकर ने आरोप लगाया कि इसके लिए 25 करोड़ की डीलिंग हुई थी, जिसमें 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को देने की बात   थी.

काम कर गया शाहरुख का रसूख? जांच के बाद समीर वानखेड़े का NCB से हो सकता है ट्रांसफर

अन्य खबरें