Aryan khan drugs case: एक दिन की NCB कस्टडी में भेजे गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान

Anuradha Raj, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 8:19 PM IST
  • शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एक दिन के लिए एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया है.
आर्यन खान और शाहरुख खान

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत तीन लोगों को किला कोर्ट ने ड्रग्स मामले में एक दिन के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है. आज यानी 3 अक्टूबर को एनसीबी ने क्रूज शिप में चल रही रेव पार्टी के दौरान मादक पदार्थों के सेवन करने के मामले में आर्यन खान से पहले पूछताछ किया और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. शनिवार यानी आज एक क्रूज शिप पर एनसीबी ने छापेमारी की है, इस ख्रूज पर पार्टी चल रही थी और मादक पदार्थों का खूब सेवन किया जा रहा था. 

इस पार्टी में एनसीबी अधिकारी कैजुअल ड्रेस में पहुंचे थे, जिससे उन लोगों को कोई पहचान नहीं पाया. ऐसे में एनसीबी आराम से ये भी पता लगा पाए कि और कहां-कहां ड्रग्स छुपा कर ला रहा है. इस बारे में बात करते हुए एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये क्रूज गोवा जाने वाला था, और उस जहाज पर कई सारे यात्री भी सवार थे. एनसीबी को किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि जहाज पर रेव पार्टी चल रही है.

कंगना रनौत ने आमिर खान को बताया नागा चैतन्य और समांथा अक्किनैनी के तलाक का जिम्मेदार

 इस पार्टी में शामिल 13 लोगों में से 8 लोग को एनसीबी ने अपने हिरासत में लिया है. अब सोमवार तक शाहरुख खान के लाडले एनसीबी के हिरासत में रहने वाले हैं. एनसीबी के अधिकारी आर्यन को अपने ऑफिस लेकर गए हैं, और आज रात भर वहीं पर उनसे पूछताछ करेंगे. जांच एजेंसी इसे ड्रग्स मामले से जोड़ने की कोशिश में लगी हुई है. हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में शाहरुख खान का कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

 

अन्य खबरें