आज होगी आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई, एनसीबी की कस्टडी में गुजरी रात

Anuradha Raj, Last updated: Mon, 4th Oct 2021, 11:43 AM IST
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने बुधवार को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में चल रही रेव पार्टी में रेड डालकर गिरफ्तार कर लिया. आर्यन खान की एक रात एनसीबी की कस्टडी में ही बीती है. 
आर्यन खान एनसीबी की हिरातस में

शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में एक क्रूज पर छापेमारी की थी, इस दौरान अधिकारियों ने 8 लोगों को हिरासत में ले लिया. ये बताया जा रहा है कि ड्रग्स पार्टी चल रही थी क्रूज पर. 8 गिरफ्तार लोगों में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेजा शामिल हैं. आर्यन खान को एक दिन के लिए एनसीबी की कस्टडी में रखा गया था. लगातार जांच एजेंसी उनसे पूछताछ करने में लगी हुई है. तो वहीं शाहरुख खान के बेटे के वकील सतीश मानशिंदे ने अपनी दलील में कहा कि क्रूज पार्टी में आर्यन खान को इनवाइट किया गया था,और उन्हें मेहमान के तौर पर वहां इनवाइट किया गया था. 

आज आर्यन कान की जमानत की अर्जी पर कोर्ट सुनवाई करेगा. कोर्ट में वकील सतीश मानशिंदे जमानत के लिए पैरवी करेंगे. तो वहीं सोमवार यानी 4 अक्टूबर की सुबह 11 बजे अफर समीर वानखेड़े एनसीबी ऑफिस पहुंचे हैं. मिड डे की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो क्रूज पर जब चेकिंग हुई तो अरबाज मर्चेंट के जूते से चरस मिली थी.

Aryan Khan Drugs Case: ड्रग्स केस में आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख के घर पहुंचे सलमान खान, देखें Video

 वहीं एसनीबी से जुड़े सोर्स का कहना है कि आर्यन खान ने बताया कि वो चरस अरबाज और उनके लिए थी. रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा हैकाफी प्लानिंग के साथ एनसीबी ने क्रूज पर रेड किया. कहीं से इस बारे में एनसीबी को सूचना मिली थी, जिसके बाद ये पूरा प्लान बना. ऐसे में अफसर क्रूज पर पैसेंजर बन कर पहुंचे थे. जब वहां चेकिंग हो रही थी तो आर्यन खान घबरा गए, और उन्हें शक हो गया.

 

अन्य खबरें