आर्यन खान का दशहरा, ईद-उल-मिलाद जेल में कटेगा, जमानत पर फैसला 20 अक्टूबर को
- ड्रग्स केस में जेल गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मरचेंट और मॉडल मुनमुन धमेचा को कोर्ट से अभी राहत नहीं मिली है. कोर्ट तीनों की जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को करेगा. ऐसे में आर्यन खान को दशहरा और ईद उल मिलाद के मौके पर जेल में ही रहना होगा.

क्रूज में ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मरचेंट और मॉडल मुनमुन धमेचा को मुंबई के स्पेशल कोर्ट से जमानत अर्जी पर राहत नहीं मिली है. कोर्ट बेल अर्जी पर अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को करेगा यानी अभी करीब 7 दिन और सुपरस्टार के बेटे आर्यन खान को आर्थर रोड जेल में बिताने होंगे. दशहरे और ईद उल मिलाद का त्योहार भी आर्यन खान समेत तीनों लोगों का जेल में ही कटेगा. मालूम हो आर्यन के वकील ने 13 अक्टूबर को एनसीबी के सवालों पप अपने जवाब दिए थे.
उसके बाद ASG अनिल सिंह ने एनसीबी की तरफ से आर्यन के वकील अमित देसाई का काउंटर किया था, और दलीलें पेश की थीं कि शाहरुख खान के बेटे को अभी जमानत क्यों नहीं मिलनी चाहिए. अनिल सिंह ने आज की सुनवाई में अपने बचे हुए पॉइंट्स भी रखे थें. तो वहीं आर्यन खान और उनके 5 साथियों को कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आर्यर रोड जेल के क्वॉरंटीन बैरक से कॉमन सेल में शिफ्ट कर दिया है. फिलहाल कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत पर अपने फैसले को सुरक्षित रख रखा है.
जुगल हंसराज का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आई मोहब्बतें की याद
20 अक्टूबर तक अब कोर्ट के फैसले का इंतजार करना पड़ेगा. तब तक आर्यन को बाकी आरोपियों के संग जेल में ही रहना पड़ेगा.आर्यन खान के वकील ने रिया चक्रवर्ती के बारे में बात करते हुए कहा कि ये मैं मानता हूं कि सेलिब्रिटी के साथ सख्ती से पेश आना चाहिए. क्योंकि समाज पर उनका बहुत ही असर पड़ता है. लेकिन हाई कोर्ट इस बारे में क्या कहता है उससे मैं सहमत नहीं हूं. न्यायधीश महोदय से मैं निवेदन करुंगा कि कानून के अनुसार फैसला लें. क्योंकि कानून के नजर में कोई भी अलग नहीं है सब एक समान है.
अन्य खबरें
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को ईडी ने भेजा समन
सनी देओल और अमीषा पटेल की एक बार फिर बनेगी जोड़ी, गदर 2 की घोषणा
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भोजपुरी फिल्म ‘विवाह 2’ का फर्स्ट लुक, ट्रेलर होगा जल्द रिलीज