Aryan khan Drugs Case: पैड में छिपाकर क्रूज पर ड्रग्स ले गईं थी मुनमुन धमेजा, वीडियो वायरल
- क्रूज रेव पार्टी में गिरफ्तार मुनमुन धमेचा को लेकर कहा जा रहा है कि वो पैड में ड्रग्स छुपाकर लेकर गई थीं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रही है.

कॉर्डेलिया द इस्प्रेस क्रूज पर पार्टी चल रही थी. एनसीबी ने शनिवार को छापेमारी की और शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिनमें मुनमुन धमेचा का भी नाम शामिल है. अब इस केस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो एनसीबी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि मुनमुन धमेचा ने कैसे ड्रग्स पिल को सेनेटरी पैड में छुपाया है. कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर किया गया है.
कहा जा रहा है कि एनसीबी ने इस वीडियो को शेयर किया है. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि एनसीबी का कहना है कि मुनमुन के कमरे में सीजरिंग के दौरान का वीडियो है जिसे क्रूज पर सर्चिंग के दौरान ही बनाया गया था. ये वीडियो मजह 28 सेकेंड का है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि सैनिटरी पैड्स के अंदर एक कागज की पुड़िया में ड्रग्स पिल को छिपाया गया है.
#AryanKhanDrugCase Drugs being recovered from sanitary pad from ship room of accused munmun
— gyanendra shukla (@gyanu999) October 9, 2021
(Exclusive footage) #DrugsParty pic.twitter.com/V2gcZktVLT
बिग बॉस में पहुंचीं मनिके मगे हिथे फेम योहानी, सलमान खान भूले लिरिक्स लिया श्रीदेवी का नाम
अभी 14 दिन के न्यायिक हिरासत में मुनमुन जेल में हैं. मुनमुन एक बिजनेस फैमली से ताल्लुक रखती है, और वो एक मॉडल है. मध्य फ्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं मुनमुन. काफी लंबे समय से मुनमुन दिल्ली में रह रही हैं. मध्य प्रदेश में ना तो अब मुनमुन रहती हैं, और ना उनका परिवार मुनमुन के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई फोटो है जिसमें वो पार्टी करती हुई नजर आ रही हैं.
अन्य खबरें
आर्यन खान के सपोर्ट में सोनू सूद, लखीमपुर कांड पर स्वरा भास्कर ने जताई नाराजगी
मौनी रॉय और अली गोनी के सॉन्ग जोड़ा का दमदार टीजर हुआ रिलीज, देखें वीडियो
आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज, अभी जेल में ही रहेंगे शाहरुख के बेटे
सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने आर्यन पर कहा- ड्रग्स नहीं मिली तो गिरफ्तारी गैरकानूनी