Aryan khan drugs case: चेकिंग में नर्वस हुए आर्यन खान तो NCB अधिकारियों का बढ़ा ड्रग्स कनेक्शन का शक

Anuradha Raj, Last updated: Mon, 4th Oct 2021, 12:11 PM IST
  • एनसीबी ने आर्यन खान को ड्रग्स सेवन मामले में गिरफ्तार कर लिया है. एक दिन के लिए आर्यन खान को एनसीबी की कस्टडी में रखा गया था, आज उनकी जमानत पर सुनवाई होगी.
एनसीबी की कस्टडी में आर्यन खान

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों को रविवार के दिन एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को क्रूज पर रेड किया गया तो वहां चलने वाली रेव पार्टी के बारे में पता चला. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 23 साल के आर्यन खान चरस का सेवन करते हैं, इस आरोप में ही उन्हें अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. इस रेड को एनसीबी ने बड़ी ही प्लानिंग के साथ अंजान दिया. जैसे ही इस पार्टी के बारे में अधिकारियों को सूचना मिली उन्होंने प्लान बना लिया. तब उन लोगों ने तय किया कि हम भी पार्टी में हिस्सा लेने वालों की तरह ही बन कर जाएंहे, तभी वहां सब रंगे हाथ पकड़े जाएंगे. 

एक एनसीबी अफसर का ये भी कहना है कि जब आर्यन खान को चलने के लिए कहा गया तो वो माफी मांगने लगे. शाहरुख खान के बेटे आर्यन का नाम इस मामले में शामिल है इसलिए ज्यादा लाइमलाइट में छाया हुआ हौ, मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार लग्जरी क्रूज की एक टिकट 80 हजार रिपये की थी. 6 अफसरों को क्रूज पर जाने के लिए तैयार किया गया, और 3 लॉट्स में टिकट की बुकिंग हुई थी. ज्यादा अफसर एनसीबी से साथ नहीं जा सकते थे इसलिए सीआईएसएफ को मिड सी रेड के लिए साथ लेकर जाया गया. पुख्ता इंतजाम किया गया था इस रेड के लिए. रूट वगैरा की पड़ताल अफसरों ने कर ली थी, और 6 नावें भी रखी थी.

Aryan Khan Drugs Case: 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे आर्यन खान, NCB की पूछताछ में बड़ा खुलासा

 एक रिपोर्ट कि मानें तो एक अक्टूबर की सुबह 10 बजे से ही लोग आने शुरू हो चुके थे. जब गेस्ट पहुंच गए तो CISF से VIP गेस्ट्स के लिए रास्ता बनाने को कहा गया. इस दौरान सीआईएसएफ ने कहा उनकी चेकिंग की जाएगी. वीआईपी गेस्ट के तौर पर आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट अंदर गए. आईडी कार्ड्स भी चेक हुए. जैसे ही उनके समान और मर्चेंट के जूतों की स्कैनिंग की गई, आर्यन नर्वस होने लगे. आर्यन की नर्वसनेस देख एनसीबी अलर्ट हो गई. अच्छी तरह से जूतों की चेकिंग हुई, और ड्रग्स मिला. एक रिपोर्ट कि मानें तो आर्यन खान ने अपने बयान में कहा है कि मर्चेंट के पास जो ड्रग्स थे वो उन दोनों के लिए थे.

 

अन्य खबरें