Aryan Khan Drugs Case: सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त से मिली क्रूज ड्रग्स पार्टी की भनक, फिर NCB ने किया भंडाभोड़
- NCB ने बीते रविवार क्रूज रेव पार्टी में छापेमारी की और ड्रग्स बरामद किए. इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. ताजा जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त कुणाल जानी ने एनसीबी को इस क्रूज पार्टी की जानकारी दी थी.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बीते रविवार मुंबई से गोवा जा रही लग्जरी क्रूज रेव पार्टी का भंडाभोड़ किया. एनसीबी की टीम ने क्रूज में रेड डाली और ड्रग्स बराबद किए. इस मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन इस क्रूज पार्टी की खबर एनसीबी को कैसे लगी और मौके पर पहुंचकर टीम ने ड्रग्स पार्टी का कैसे भंडाभोड़ किया. तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार एनसीबी को क्रूज में हो रही पार्टी की भनक कैसे लगी.
जाता जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त कुणाल जानी ने एनसीबी को क्रज ड्रग्स पार्टी की जानाकरी दी थी. जिसके बाद एनसीबी की टीम पैसेंजर बनकर क्रूज में गई और छापेमारी की और ड्रग्स पार्टी का भंडाभोड़ किया.
मीका सिंह ने कॉर्डेलिया क्रूज की फोटो शेयर कर लिखा- क्या सिर्फ वहां आर्यन ही था
एनसीबी ने 30 सितंबर को सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त कुणाल जानी को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. होटल कारोबारी कुणाल जानी के खिलाफ एनसीबी के पास पुख्ता सबूत थे. गिरफ्तारी के बाद कुणाल ने जमानत के लिए खूब कोशिश की लेकिन उसकी याचिका खारिज हो रही है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान कुणाल ने ही एनसीबी को क्रूज पार्टी की जानकारी दी थी.
कुणाल से जानकारी मिलने के बाद एनसीबी की टीम पैसेंजर की तरह क्रूज में गई. एनसीबी ने इसके लिए 22 से 25 लोगों की टीम बनाई थी. इस तरह क्रूज में चल रही ड्रग्स पार्टी का भंडाभोड़ किया गया. एनसीबी ने छापेमारी करके 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेजा भी शामिल हैं.
आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट के पिता ने एनसीबी को लेकर कही ये बड़ी बात
अन्य खबरें
OMG! ओह माय गॉड 2 में अक्षय कुमार के साथ नहीं दिखेंगे परेश रावल, इस कारण ठुकराई फिल्म
आर्यन खान ही नहीं, पापा शाहरुख का भी विवादों से है नाता, 15 पुराने कंट्रोवर्सीज