Aryan Khan Drugs Case: ड्रग्स केस में आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं, SIT की जांच जारी

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 2nd Mar 2022, 12:56 PM IST
  • शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी की विशेष जांच दल (SIT) ने जांच में कुछ खुलासे किए हैं, जिसके अनुसार आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले. लेकिन एसआईटी के कहा कि अभी जांच जारी है. फिलहाल आर्यन का फोन और चैट की जांच की जरूरत नहीं है.
आर्यन खान (फोटो-सोशल मीडिया)

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में लेकर खूब चर्चा में रहें. अब इस मामले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. आर्यन खान के खिलाफ जांच में एनसीबी की विशेष जांच दल (SIT) को कोई सबूत नहीं मिले हैं. एनसीबी मुंबई की यूनिट के आरोपों के विपरीत, एसआईटी ने जांच के कुछ निष्कर्ष साझा किए हैं जिसमें बताया गया है कि आर्यन खान के पास कोई ड्रग्स नहीं था. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ड्रग्स मामले में आर्यन को क्लीन चिट मिलती नजर आ रही है.

विशेष जांच दल (SIT) ने जांच के निष्कर्ष साझा कए हैं, जो एनसीबी मुंबई के आरोपों से अलग है. एसआईटी जांच में पाया गया है कि आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं था. इसलिए उनका फोन रखने या उनकी चैट की जांच करने की जरूरत नहीं थी. एसआईटी ने कहा है कि आर्यन के फोन से मिले चैट से ये पता नहीं चलता कि वह किसी अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा थे. इसके अलावा छापे की वीडियो-रिकॉर्डिंग नहीं की गई थी, जैसा कि एनसीबी मैनुअल द्वारा अनिवार्य किया गया था.

POCSO केस में महेश मांजरेकर को बॉम्बे HC से राहत, फिलहाल गिरफ्तारी पर रोक

एसआईटी की जांच अभी जारी

एएनआई के ट्वीट के अनुासर,इन सभी चीजों के बाद भी एसआईटी की जांच अभी पूरी नहीं हुई है. एसआईटी को एनसीबी के महानिदेशक एसएन प्रधान को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपने में कुछ महीने लग सकते हैं. वहीं किसी भी तरह का निर्णय लेने से पहले जरूरी पहलुओं पर गौर किया जाएगा.

बता दें कि 3 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे क्रानियल क्रूज पर चल रही पार्टी में एनसीबी ने छापेमारी की थी, जिसमें ड्रग्स बरामद किए गए थे. इस पार्टी नें आर्यन खान भी थे और उन्हें भी गिरफ्तार किया था. करीब 28 दिनों तक जेल में रहने के बाद आर्यन को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली थी.

इस साल रिलीज नहीं होगी प्रभास, सैफ और कृति की Adipurush, महाशिवरात्रि पर नए डेट का ऐलान

 

 

अन्य खबरें