मां गौरी और पिता शाहरुख खान से जेल में वीडियो कॉल पर बात कर इमोशनल हुए आर्यन खान
- आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में इन दिनों जेल में हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी मां गौरी खान और पिता शाहरुख खान के संग वीडियो कॉल पर बाती की.

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले में आर्यन खान इन दिनों जेल में हैं. इस दौरान आर्यन खान के माता-पिता उनसे मिलने जेल नहीं जाए पाए. इसलिए आर्यन खान ने अपने मां-पापा से वीडियो कॉल पर बात की. इस दौरान आर्यन खान इमोशनल होते हुए नजर आए. वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान शाहरुख खान, गौरी खान और आर्यन खान तीनों की काफी बुरी हालत रही. कोरोना काल के दौरान से जेल में वीडियो कॉल की व्यवस्था कर दी गई. क्योंकि इस दौरान कैदी के घर वाले उनसे मिलने नहीं आ सकते थे.
आर्यन खान की हालत देख कर गौरी पूरी तरह से टूट गईं. आर्यन खान को एनसीबी ने क्रूज पर छापेमारी करके गिरफ्तार किया था. 14 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होने वाली थी. लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत को सुरक्षित रख लिया. आर्यन खान की जमानत पर 20 अक्टूबर को सुनवाई होगी. वैसे तो जज का कहना है कि वो 20 अक्टूबर को व्यस्त रहेंगे. लेकिन उन्होंने कहा कि वो कोशिश करेंगे.
लेटेस्ट फोटो में मोनालिसा ने दिखाया अपना अनदेखा अंदाज, फैंस बोले- किलर
बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स इस मुश्किल दौर में शाहरुख खान को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें आर्यन खान के लिए उनकी मां ने 4500 मनी आर्डर के जरिए भेजें. इसी पैसों से आर्यन खान को एक महीने तक खाना-पीना होगा जेल की कैंटीन में उपलब्ध कोई भी चीज आर्यन इन पैसों से खरीद सकते हैं. बता दें 3 अक्टूबर से आर्यन खान जेल में हैं. अब देखना होगा कि 20 अक्टूबर को आर्यन की जमानत होती है या नहीं.
अन्य खबरें
दिशा पटानी की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, फैंस बोले..OMG
अक्षय कुमार की अगली फिल्म गोरखा का ऐलान, दमदार पोस्टर हुआ रिलीज
शहनाज और सिद्धार्थ के सॉन्ग अधूरा का पोस्टर रिलीज, आखिरी बार दिखेंगे सिडनाज
बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने बताया कब करेंगी वरुण सूद संग शादी