आर्यन खान जमानत पर फैसले से पहले पहुंचे आर्थर रोड जेल, 5 दिन बैरक में क्वारंटाइन रहेंगे

Anuradha Raj, Last updated: Fri, 8th Oct 2021, 5:08 PM IST
  • एनसीबी ने शनिवार को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज पर रेड मारा था, जहां रेव पार्टी चल रही थी. इस क्रूज पर से 8 लोगों को एनसीबी ने हिरासत में लिया था, जिसमें आर्यन खान भी शामिल है. आज आर्यन की जमानत पर सुनवाई हो रही है. उससे पहले आर्यन को आर्थर रोड़ जेल भेज दिया गया है.
आर्यन खान पहुंचे आर्थर जेल

मुंबई के मजिस्ट्रेट शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की किस्मत का फैसला आज कर रहे हैं. आर्यन खान क्रूज पार्टी में ड्रग्स मामले में फंस चुके हैं, आए दिन उनकी मुसीबतें बढ़ती हुई ही नजर आ रही है. आर्यन खान समेत 8 आरोपियों की जमानत पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसी बीच एनसीबी ने आर्यन खान संग सभी आरोपियों को ऑर्थर रोड जेल भेज दिया है. मुंबई के बड़े जेल आर्थर के बैरक नंबर 1 में आर्यन खान संग 5 कैदियों को रखा गया है.इसे जेल की पहली फ्लोर पर बनाया गया है, जो एक स्पेशल क्वारंटीन बैरक है.

 अन्य 8 आरोपियों के साथ आर्यन खान भी जेल पहुंच गए हैं. आर्थ रोड जेल में पुरुष कैदियों को और बायकुला जेल में महिला कैदियों को रखा गया है. आर्यन खान जेल पहुंच कर काफी परेशान हो गए थे. क्योंकि कई खूंखार कैदी आर्थ रोड जेल में हैं. अगर आज आर्यन खान को जमानत नहीं मिलती है तो सिर्फ उनको ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. वकील सतीश मानशिंदे कोर्ट में आर्यन खान की तरफ से दलीलें पेश कर रहे हैं.

अनुपमां फेम रुपाली गांगुली के ट्रेडिशनल लुक को देख, दिल हार बैठे फैंस 

वहस अभी जारी है. संतीन मानशिंदे का कहना है कि आर्यन खान पर गलत आरोप लगाया गया है क्योंकि उनके पास से तो कुछ भी नहीं मिला. आर्यन को एनसीबी ने 5 दिनों तक अपनी कस्टडी में रखा था, लेकिन कुछ खास नहीं पता चल पाया. सतीश मानशिंदे ने कहा कि आर्यन एक इज्जतदार परिवार से आते हैं, और किसी आरोपियों से उनका कोई नाता नहीं है. ऐसे में उन्हें जेल में नहीं रखना चाहिए.

 

अन्य खबरें