आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट के पिता ने एनसीबी को लेकर कही ये बड़ी बात

Anuradha Raj, Last updated: Tue, 5th Oct 2021, 4:15 PM IST
  • शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में खलबली मच गई है. आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में हैं.
एनसीबी की हिरासत में आर्यन खान

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में रेव पार्टी चल रही थी, जिसमें ड्रग्स का सेवन किया जा रहा था. एनसीबी ने छापेमारी करके 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें आर्यन खान उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेजा भी शामिल हैं. अभी तक इस पूरे मामले में शाहरुख खान और गौरी खान की तरफ से कोई भी स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. तो वहीं आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट के पिता असलम खान का रिएक्शन सामने आया है.एनसीबी की रेड के बाद क्रूज पर चल रही पार्टी में ड्रग्स के सेवन की बात सामने आई थी. 

हाल ही में असलम मर्चेंट ने टाइम्स नाऊ से बात करते हुए कहा है कि उनके बच्चों पर जो आरोप लगे हैं, वो बिलकुल ही आधारहीन है. पेशे से असलम एक वकील हैं, उन्होंने कहा कि जब जांच इस वक्त जारी है तो कुछ भी केस को लेकर बोलना समझदारी नहीं होगी. असलम ने आगे कहा कि काफी सहयोग मिल रहा है एनसीबी की तरफ से भी. बच्चों के साथ अधिकारी अच्छा व्यवहार कर रहे हैं.

मीका सिंह ने कॉर्डेलिया क्रूज की फोटो शेयर कर लिखा- क्या सिर्फ वहां आर्यन ही था

 आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि इतना अच्छा बर्ताव है एनसीबी का कि एक प्रोफेशनल वकील होने के नाते मैं ये कह सकता हूं कि न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है मुझे. जल्द ही सच सामने आएगा, और बच्चे भी बाहर आ जाएंगे. बेगुनाह हैं बच्चे, वो लोग मेहमान बनकर क्रूज पर गए थे. व्हाट्सएप्प चैट के बारे में असलम का कहा है की ड्रग्स केस से कोई लेना देना नहीं है इसका. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अरबाज की आर्यन खान के संग ये पहली ट्रिप थी.

 

अन्य खबरें