आयुष्मान खुराना और मुंबई पुलिस की जुगलबंदी वाली ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

Smart News Team, Last updated: Sat, 22nd May 2021, 3:56 PM IST
  • कोरोना महामारी में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मुंबई पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर नए-नए अंदाज में ट्वीट कर रही है. जो काफी चर्चा में है.
आयुष्मान खुराना

कोरोना महामारी में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मुंबई पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर नए-नए अंदाज में ट्वीट कर रही है, जो काफी चर्चा में है. हाल ही में मुंबई पुलिस ने आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान को लेकर बेहद ही फनी ट्वीट किया था. मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर लिखा था कि हमे अभी ज्यादा सावधान रहने के जरूरत है, ताकि हम हमेशा शुभ मगंल रह सके, इस ट्वीट के बाद एक्टर आयुष्मान खुराना ने रिएक्शन दिया है.

उन्होंने भी काफी अलग अंदाज में अपनी फिल्मों का नाम लेते हुए काफी लंबा ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है कि शहर के सारे 'विक्की डोनर' प्लीज मुंबई पुलिस की बात ध्यान से सुनिए, और बाहर जाने की 'बेवकूफिंया' ना करें, आपको बहुत जल्द समय मिलेगा आपकी 'प्यारी बिंदु' से मिलने का.अभी समय नहीं है कि हम 'नौंटकी साला' बने और रिस्क ले. फिलहाल 'शुभ मंगल और ज्यादा सावधान' रहो. आपकी समझदारी आपको कोवीड जैसी 'बाला' से बचाएंगी.

आरती सिंह ने अपनी स्टाइल से किया फैन्स को दीवाना, फोटो इंटरनेट पर वायरल

 

सोशल मीडिया पर अक्सर मुंबई पुलिस के मीम्स लोग खूब पसंद करते हैं. जंहा मुंबई पुलिस अपने द्वारा बनाए मीम्स के जरिए लोगों को कई तरह की सलाह देती हैं. ट्रेफिक रूल्स को फोलो करने के साथ-साथ इस कोरोनावायरस के समय में घर पर रहने के लिए भी कहा जाता है. इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये ट्वीट जमकर वायरल है.

 

अन्य खबरें