आयुष्मान खुराना को याद आए पुराने दिन, फोटो शेयर कर लिखा ये भावुक पोस्ट

Smart News Team, Last updated: Wed, 24th Feb 2021, 3:44 PM IST
  • आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वह सर्टलेस नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ वह काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं.
आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही अच्छे इंसान भी है. अपने निजी जीवन में आयुष्मान खुराना काफी डाउन टू अर्थ हैं. जितना आयुष्मान खुराना फिल्मों में धमाल मचाते हैं उतना ही सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले आयुष्मान खुराना को अपनी एक पुरानी चीज काफी याद आ रही हैं. जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.

आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आयुष्मान शर्टलेस हैं. उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है और वह उसमें बेहद उदास नजर आ रहे हैं. ये पोस्ट उनकी किसी फिल्म से जुड़ी हुई नहीं है बल्कि आयुष्मान ने इस स्पेशल पोस्ट में अपने पुराने दिनों को याद किया है.

जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म मुंबई सागा का धमाकेदार टीजर रिलीज, देखें

आयुष्मान खुराना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मैं अपने लंबे बालों को मिस करता हूं. मैं अपने बालों को बांधने के लिए रबर बैंड लगाता था उसे भी मिस करता हूं. मैं उन दिनों को मिस करता हूं जब घंटों सोता रहता था. मुझे उन दिनों की याद आती है जब मैं अपने घर की झील के किनारे लंबी सैर पर जाता था. मुझे अपनी पसंदीदा गानों की प्ले लिस्ट की याद आती है, जिन्हें मैं जब खुश होता था तो सुनता था. लेकिन आगे बढ़ते रहना ही जिंदगी की सच्चाई है’.

अन्य खबरें