कोरोना का कहर: आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने सीएम राहत कोष में किया डोनेट
- सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने सीएम राहत कोश में आर्थिक मदद करने के बारे में बताया। पढ़िए उनकी पोस्ट।

कोरोना वायरस के डरावने कहर के बीच बॉलीवुड सितारे मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा ने मदद करने का ऐलान किया। आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में आर्थिक मदद दी। इसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी।
आयुष्मान खुराना ने पोस्ट किया, उन्होंने लिखा कि ये एक कठिन समय है और हम सबको एक दूसरे की मदद करने होगी। कोरोना वायरस पेनडेनमिक ने हम सभी के दिल को तोड़ कर रख दिया है। बहुत कुछ इस महामारी की वजह से सहना पड़ा है। लेकिन हमें सभी को एक दूसरे की मदद का हाथ आगे बढ़ाना है। मैंने और पत्नी ताहिरा ने सीएम राहत कोष में डोनेट किया है।
इस महामारी के बीच सभी को एक दूसरे के सपोर्ट की जरूरत है। ऐसे में सभी अपने आसपास वालों की मदद करें। बता दें इससे पहले अक्षय कुमार ने भी गौतम गंभीर फाउंडेशन में मदद का ऐलान किया। उन्होंने 1 करोड़ रुपये दान किए। वहीं सलमान खान जैसे अभिनेता लोगों को खाना खिलाकर मदद कर रहे हैं। इसके अलावा भी बॉलीवुड के तमाम स्टार्स मदद की कोशिश में जुटे हुए हैं।
अन्य खबरें
रश्मिका मंदाना से पूछा- आपकी पसंदीदा IPL टीम? नेशनल क्रश के जवाब से फैंस हुए खुश
रश्मिका मंदाना ने इंटरनेट पर शेयर किया अपना खूबसूरत लुक, देखें फोटो
काजल राघवानी के क्यूट अंदाज ने जीता फैंस का दिल, देखें फोटो