बाहुबली प्रभास की अगली फिल्म राधे-श्याम के चक्कर में लटक गया फैन, सुसाइड नोट वायरल

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 12th Nov 2021, 12:55 PM IST
  • प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'राधे श्याम' का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन एक फैन राधे श्याम को लेकर कोई अपडेट न मिलने पर इतना दुखी हुआ कि उसने सुसाइड नोट लिख डाला. ये लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
प्रभास के फैन के राधे श्याम का अपडेट न मिलने पर लिखा सुसाइड नोट.

बाहुबली एक्टर प्रभास साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाते हैं. साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में प्रभास सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले एक्टर की लिस्ट में टॉप पर हैं. बाहुबली और साहो जैसी फिल्मों के बाद से तो बॉलीवुड में भी प्रभास को खूब पसंद किया जाता है. प्रभास जल्द ही फिल्म 'राधे श्याम' में नजर आने वाले हैं. इस मचअवेटेड फिल्म को देखने का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस बीच फिल्म को लेकर ऐसी खबर सामने आई जिसने सभी को चौंका दिया. 

दरअसल प्रभास का एक जबरा फैन अपने हीरो की पसंदीदा फिल्म राधे श्याम को देखने के लिए उतावला है. लेकिन मेकर्स और निर्माताओं द्वारा फिल्म को लेकर कोई अपटेड जारी नहीं करने को लेकर वह इतना दुखी हो गया कि उसने सुसाइड नोट लिख डाला. अपने सुसाइड नोट में फैन ने यूवी क्रिएशन टीम और राधे श्याम के फिल्म निर्माता पर आत्महत्या के जिम्मेदार होने का आरोप लगाया. सोशल मीडिया पर फैन का ये सुसाइड नोट खूब वायरल हो रहा है.

दुबई के बीच पर जाह्नवी कपूर ने बिकनी पहन किया Lungi Dance, वीडियो वायरल

वायरल सुसाइड में फैन ने लिखा है- "मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एक सुसाइड नोट लिखूंगा. क्योंकि मैंने कोई लेटर नहीं लिखा है. कम से कम मुझे लगता है कि राधे श्याम की टीम मेरी मौत को देखकर भी अपडेट देगी. यह काफी है, और नहीं पूछ रहा है.'

सोशल मीडिया पर वायरल प्रभास के फैन का सुसाइड नोट.

आपको बता दें कि राधे श्याम फिल्म को लेकर मेकर्स लगातार फैंस को जानकारी दे रही है. हाल ही में प्रभास के जन्मदिन पर मेकर्स द्वारा राधे श्याम टीजर भी जारी किया गया. वहीं प्रभास भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी साझा करते रहते हैं. लेकिन शायद फैन को इसकी जानकारी नहीं होगी. इसलिए उसने ये सुसाइड नोट लिखा है. राधे श्याम फिल्म 14 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली है. इसमें प्रभास के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी. फिल्म को हिंदी सहित तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम भाषा में रिलीज होगी.

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: दिसंबर में कैटरीना विक्की की शादी! तैयारियों का जायजा लेने राजस्थान पहुंची टीम

अन्य खबरें