RRR Trailer: जूनियर NTR और राम चरण की 'आरआरआर' का ट्रेलर रिलीज, हर सीन में दिखेगा एक्शन

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 9th Dec 2021, 1:04 PM IST
  • बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर फिल्म के ट्रेलर में हर एक सीन में भरपूर एक्शन देखने को मिल रहा है, जो आपको रौंगटे खड़े कर देगा. फिल्म  आरआरआर 7 जनवरी 2022 को पर्दे पर रिलीज की जाएगी.
एसएस राजमोली की RRR का ट्रेलर

बाहुबली जैसी ब्लॉकबास्टर फिल्म बनाने वाले साउथ सिनेमा जगत के मशहूर निर्देशक एसएस राजामोली की मचअवेटेड फिल्म RRR का ट्रेलर आज आखिराकर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर इतना बेहतरीन है कि आखिर तक आपकी नजरें इसमें टिकी रह जाएंगे. जब ट्रेलर ही इंतना बांधे रखता है तो पूरी फिल्म आपको कुर्सी से उठने नहीं देगी. करीब 3 मिनट 16 सेकंड के इस ट्रेलर में हर एक सीन में एक्शन का डोज देखा जा सकता है. 

 शेर के साथ लड़ाई, अंग्रेजों के साथ लड़ई तो कभी हाथ से बाइक को उठा देने जैसे सीन्स के साथ एनटीआर और राम चरण पूरे ट्रेलर में छाए रहते हैं. इसके अलावा ट्रेलर में आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रेया सरन भी नजर आते हैं. फिल्म में आलिया की जोड़ी राम चरण के साथ और ओलिविया मॉरिस की जोड़ी जूनियर एनटीआर के साथ दिखेगी.

कैटरीना-विक्की के एज गैप पर कंगना का बयान, बिना नाम लिए कही ये बड़ी बात

आऱआरआर का ट्रेलर तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है. एनटीआर और राम चरण को साउथ के सुपरस्टार पहले से ही है. लेकिन आलिया और अजय देवगन ने इस फिल्म के साथ साउथ सिनेमा में डेब्यू किया है. फिल्म के दो गाने 'जनानी' और 'नाचो नाचो' पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं.

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत एक बिल्डिंग के साथ होती है. बैकग्राउंड में आवाज आती है कि जब स्कॉट सर आदिलाबाद आए थे तो एक छोटी बच्ची को ले आए..वो दरअसल गोंडों की बच्ची है. फिर एक शख्स कहता है-तो उनके सिर पर सींग होते हैं क्या? 'आरआरआर' दो क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है. इन दोनों क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजामों के खिलाफ जंग लड़ी थी. ट्रेलक में इसकी झलक देखने को मिली. ट्रेलर में मार धाड़ के और इमोशमन सीन्स के साथ बेहतरीन डायलॉग्स भी सुनने को मिलेंगे. ट्रेलर में जूनियर एनटीआर एक क्रांतिकारी की भूमिका में दिखें वहीं राम चरण भारतीय अधिकारी के रूप में दिखे. दोनों मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ बगावत करते हैं और फिर शुरू होता है महायुद्ध.

यहां देखिए RRR का ट्रेलर-

वेडिंग फंक्शंस के बीच अस्पताल पहुंचीं अंकिता लोखंडे, विक्की संग टल जाएगी शादी?

 

 

अन्य खबरें