बादशाह के भोजपुरी पानी-पानी पर नाचे खेसारी लाल, अक्षरा सिंह, व्यूज 26 मिलियन पार

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 15th Dec 2021, 11:32 AM IST
  • भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी 'पानी पानी' के भोजपुरी वर्जन में नजर आ रही है. बादशाद का 'पानी पानी' गाना भोजपुरी वर्जन में हाल ही में रिलीज हुआ था. हिंदी की तरह भोजपुरी में भी इस गाने को खूब पसंद किया गया. यूट्यूब पर पानी पानी भोजपुरी का व्यूज 26 मिलियन को पार कर चुका है.
बादशाद के भोजपुरी पानी पानी गाना  26 मिलियन व्यूज के पार

बॉलीवुड रैपर बादशाह का 'पानी पानी' गाना कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था. गाने में बादशाद के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आई थी. हाल ही में बादशाह के इस गाने का भोजपुरी वर्जन रिलीज हुआ है. बादशाद की आवाज में भोजपुरी गाना सुनना फैंस के लिए वाकई दिलचस्प है. हिंदी सॉन्ग पानी पानी के हिट होने के बाद इसका भोजपुरी वर्जन भी खूब पसंद किया गाया. भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी खेसारीलाल और अक्षरा सिंह बादशाह के 'पानी पानी' के भोजपुरी वर्जन में नजर आए. पानी पानी गाने में खेसारी लाल और अक्षरा के बीच जबदस्त डांस और रोमांटिक केमिस्ट्री देखी गई.

फैंस को पानी पानी भोजपुरी गाना खूब पसंद आ रहा है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 9 दिसंबर को रिलीज हुए इस गाने को अबतक 26 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हिंदी की तरह भोजपुरी में भी बादशाह का पानी पानी सॉन्ग हिट हो गया. बता दें कि अपने ट्रेडमार्क स्वैग के साथ बादशाह भी इस गाने में भोजपुरी रैप करते नजर आ रहे हैं. गाने के भोजपुरी वर्जन में फीमेल वोकल्स रिनी चंद्रा ने दी हैं, जिसे आस्था गिल ने हिंदी ओरिजिनल में गाया था. पानी पानी का भोजपुरी वर्जन को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया.

ZERO फिगर नहीं बल्कि डबल XL में सोनाक्षी-हुमा की दिलचस्पी, बॉडी शेमिंग पर करारा जवाब देगी फिल्म

पानी पानी भोजपुरी गाने में बादशाह के रैप स्टाइल के साथ अक्षरा सिंह और खेसारी लाल की जोड़ी भी खूब पसंद की जा रही है. दोनों सिग्नेचर 'पानी पानी' हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं. खेसारी और अक्षरा को पहले भी एक साथ कई फिल्मों और गानों में देखा गया है. लेकिन लंबे समय बाद खेसारी और अक्षरा ‘पानी पानी’ में नजर आए.  फिलहाल गाने को 26 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बढ़ते व्यूज को देखते हुए कहा जा सकता है कि पानी पानी गाने में और व्यूज बरसनें की संभावना है.

यहां देखिए पानी पानी भोजपुरी गाना वीडियो-

एक दूजे के हुए अंकिता-विक्की, देखें शादी और रिसेप्शन की खूबसूरत Photo-Video

अन्य खबरें