प्रभास के जन्मदिन पर ग्रैंड सेलिब्रेशन, दमदार लुक में कॉमन डीपी लॉन्च

Priya Gupta, Last updated: Tue, 19th Oct 2021, 9:42 AM IST
  • प्रभास के जन्मदिन में महज कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन कुछ दिन पहले से ही प्रभास के फैन्स में उनके लिए दीवानगी देखने को मिल रही है.
इस बार प्रभास के जन्मदिन पर होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन

बाहुबली एक्ट्रेस प्रभास का 23 अक्टूबर को जन्मदिन है. प्रभास के फैन्स उनके जन्मदिन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस जन्मदिन पर प्रभास की डीपी को लॉन्च किया गया है. साउथ के फेमस ट्रेड अनॅलिस्ट मनोबाला विजयबालन ने पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह काफी शानदार नजर आ रहे हैं. ये पोस्टर उनके जन्मदिन के लिए लॉन्च किया गया है. प्रभास के जन्मदिन में महज कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन कुछ दिन पहले से ही प्रभास के फैन्स में उनके लिए दीवानगी देखने को मिल रही है.

प्रभास के पैन स्टार भी कहा जाता है. पैन का अर्थ होता है "प्रेजेंस एक्रॉस नेशन" है. पैन इंडिया स्टार का सीधा मतलब है कि जब कोई स्टार भारत में कई जगहों पर काम कर रहा हो, कई भाषाओं में उसकी फिल्म देखी और पसंद की जा रही हो, तो उस स्टार को पैन इंडिया स्टार कहते हैं. सिर्फ प्रभास ही नहीं रजनीकांत और यश को भी पैन इंडिया स्टार नाम से जाना जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा पैन इंडिया स्टार नाम से कोई मशहूर हुआ है तो वो हैं प्रभास.

कार्तिक आर्यन ने दी फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी, इस दिन होगा 'धमाका'

सिनेमा पैन इंडिया का मतलब है ऐसा सिनेमा जो विभिन्न भाषाओं में देखे जा रहे हैं. उदाहरण के लिए हमारे पास बाहुबली है जो 4 भाषाओं में जारी की गई थी ये फिल्म तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम में रिलीज हुई. वहीं बाहुबली 2, साहो और KGF: चैप्टर 1 भी एक साथ कई भाषाओं में रिलीज हुईं. प्रभास भी अपने जन्मदिन पर अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ शानदार गिफ्ट जरूर देते हैं. वहीं फिल्मों की बात करें तो वह इन दिनों अपनी फिल्म आदिपुरुष में बिजी चल रहे हैं. इसके साथ ही उनकी फिल्म राधे श्याम भी जनवरी 2022 में रिलीज होने वाली है.

अन्य खबरें