लता मंगेशकर के साथ बप्पी लाहरी की बचपन की फोटो हुई वायरल,लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 16th Feb 2022, 9:26 AM IST
  • बप्पी लहरी की 8 फरवरी को दिवंगत हुई लता मंगेशकर के साथ बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है. बप्पी लाहरी ने लता दीदी के निधन पर शोक जताते हुए तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी और अब फैन्स दोनों सिंगर्स को श्रद्धांजलि के तौर पर फोटो शेयर कर रहे हैं.
लता मंगेशकर के साथ बप्पी लाहरी की बचपन की फोटो

लता मंगेशकर के निधन को अभी दो सप्ताह भी नहीं बीते कि म्यूजिकल इंड्रस्टी को एक और बड़ा झटका मिल गया. महान गायक और कंपोजर बप्पी लहरी दुनिया को अलविदा कह गए. 69 साल की उम्र में उन्होंने बुधवार को मुंबई स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में अंतिम सांस ली. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बप्पी लहरी की तबीयत अचानक से मंगलवार रात को बिगड़ी और उसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया जहां तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया.

इस बीच बप्पी लहरी की 8 फरवरी को दिवंगत हुई लता मंगेशकर के साथ बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है. बप्पी लाहरी ने लता दीदी के निधन पर शोक जताते हुए तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी और अब फैन्स दोनों सिंगर्स को श्रद्धांजलि के तौर पर फोटो शेयर कर रहे हैं.

तम्मा तम्मा लोगे..जुम्मा चुम्मा बप्पी लहरी के सुपरहिट गाने हमेशा किये जाएंगे याद

बप्पी लाहिरी ने 80 और 90 के दशक में भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाया और 1970-80 के दशक के अंत में 'चलते चलते', 'डिस्को डांसर' और 'शराबी' जैसी कई फिल्मों में हिट नंबर दिए. उनका आखिरी बॉलीवुड गाना भंकस 2020 की फिल्म 'बागी 3' के लिए था.

 

स्क्रीन पर बिग बॉस 15 में दिखे थे आखिरी बार

स्क्रीन पर गायक की आखिरी उपस्थिति रियलिटी शो बिग बॉस 15 में सलमान खान के साथ थी, जहां वह अपने पोते स्वास्तिक के नए गीत 'बच्चा पार्टी' का प्रचार कर रहे थे.

लता मंगेशकर के साथ गाये थे कई सुपरहिट गाने

दिवंगत स्वरकोकिला को बप्पी दा का बड़ा सपोर्ट सिस्टम माना जाता था. लता मंगेशकर ने ही बंगाली फिल्म ‘दादू’ में उनके पहले कंपोजिशन को आवाज दी थी. आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन की ‘जख्मी’ लहरी का पहला बॉलिवुड हिट साबित हुआ. इसी फिल्म में स्वरकोकिला ने भी ‘अभी-अभी थी दुश्मनी’ और ‘आओ तुझे चांद पे लो जाऊं’ गाया था. दोनों ही गाने बड़े हिट साबित हुए थे.

अन्य खबरें