डेढ़ साल बाद थिएटर में रिलीज हुई अक्षय कुमार की बेल बॉटम, पहले दिन की इतनी कमाई
- अक्षय कुमार, वाणी कपूर और लारा दत्ता स्टारर फिल्म बेल बॉटम बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म हो चुका है. बेल बॉटम फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि कोरोना के कारण फिल्म को नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है.

अक्षय कुमार की थ्रिलर बेस्ट फिल्म बेल बॉटम ने कल यानी 19 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक दी है. कोरोना के कारण पिछले डेढ़ साल में कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. अब कोरोना के दूसरी लहर के बाद पहली थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्म बन गई है बेल बॉटम. दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे कि आखिर कब थिएटर में फिल्म रिलीज होगी. जब अक्षय कुमार के बेल बॉटम की थिएट्रिकल रिलीज की घोषणा हुई तो सबकी निगाहें इसी फिल्म पर टिक गईं.
ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम को 1600 से भी ज्यादा स्क्रीन पर इंडिया में रिलीज किया गया. तो वहीं पहले दिन कि कमाई पर गौर करें तो फिल्म समीक्षकों का कहना है कि तीन करोड़ से ज्यादा कमाई की है. साथ ही ये भी कहना है कि अगर आखिरी शो अच्छा गया तो वीकेंड पर बेल बॉटम की शानदार कमाई हो सकती है. कोरोना से पहले अक्षय कुमार की जो फिल्म रिलीज हुई थी, वो गुड न्यूज थी.
रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को खुलेआम किस कर जताया प्यार, फोटो हुई वायरल
पहले ही दो दिनमें गुड न्यूज ने 17.56 करोड़ की कमाई कर ली थी. हालांकि कोरोना के कहर के कारण फिल्म की कमाई पर बेहद ही बुरा असर देखने को मिल रहा है. अभी भी महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल बंद ही हैं. जिन स्टेट्स में थिएटर खुल भी गए हैं, तो वहां भी 50 प्रतिशित दर्शकों की ही एंट्री हो रही है. अक्षय कुमार की बेल बॉटम का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तो उसे फैंस ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.
अन्य खबरें
चीन से हुआ कंगना रनौत का इंस्टाग्राम हैक, एक्ट्रेस ने दिया ये बड़ा बयान
‘भूल पुलिस’ का हॉरर कॉमेडी ट्रेलर रिलीज,सैफ-अर्जुन की जोड़ी कर रही भरपूर एंटरटेन