माता-पिता बनने वाले हैं भारती-हर्ष, कॉमेडियन ने मजेदार अंदाज में दी Good News

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 11th Dec 2021, 8:55 AM IST
  • कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंम्बाचिया जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. भारती ने बेहद खास अंदाज में अपने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस और पति को दी. भारती के इस मजेदार प्रेग्नेंसी वीडियो को देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
प्रेग्नेंट हैं कॉमेडियन भारती सिंह

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया माता-पिता बनने वाले है. जल्द ही कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे और इसके लिए दोनों काफी एक्साइडेड हैं. भारती ने बेहद मजेदार अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस और पति हर्ष को दी. पिता बनने की खबर सुनते ही हर्ष ने भारती को गले लगा दिया. वहीं भारती खुशी से भांगड़ा करने लगी. आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी के साथ ही हर्ष  और भारती ने फैंस को एक और गुड न्यूज दी है.

भारती ने एक वीडियो शेयर की है. इसें वह बाथरूम में नजर आती है और उनके हाथ में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट देखा जा सकता है. टेस्ट करने से पहले भारती परेशान दिखती हैं लेकिन जैसे ही प्रेग्नेंसी कंफर्म हो जाती है वह खुशी से भांड़गा करने लग जाती है. इसके बाद भारती पति हर्ष के पास जाती है और उन्हें पिता बनने की खुशखबरी देती है. 

रिलीज होने से पहले विवादों में '83', दीपिका सहित इन लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप

कॉमडियन अंदाज में वह हर्ष को बच्चे की आवाज में नींद से जगाती है और किट दिखती है. जब हर्ष किट देखते हैं तो खुशी से झूम उठते हैं. एक पल को तो उन्हें यकीन नहीं होता कि ये खबर सच भी है. वह भारती से पूछते हैं मजाक तो नहीं है. भारती कहती है ये सच है और हर्ष खुशी से भारती को गले लगा लेते हैं.

चार साल बाद मां बनने जा रहीं भारती

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की शादी 3 दिसंबर 2017 को हुई थी. भारती ने अचानक शादी कर सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि इससे पहले भारती और हर्ष ने एक दूसरे को कुछ समय डेट किया था. लेकिन इनके अफेयर की चर्चा की भनक किसी को नहीं लगी. हर्ष और भारती दोनों ही टीवी पर कॉमेडी करते नजर आते हैं.

प्रेग्नेंसी के साथ दी एक और गुड न्यूज

भारती और हर्ष ने फैंस को प्रेग्नेंसी के साथ ही एक और गुड न्यूज दी है. कपल ने बताया कि उन्होंने एक यूट्यूब शुरू किया है.फैंस को यूट्यूब को सबस्क्राइब करने को कहा और बताया कि यहां यहां हम वीडियो अपलोड करेंगे.

भारती सिंह के प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद उन्हें खूब बधाइयां मिल रही है. हर्ष, एली गोनी, पुनीत जे पाठक औऱ उनकी पत्नी निधि मूनी सिंह ने भारती के बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की है.इसके साथ ही जैस्मीन भसीन ने भी इंस्टा स्टोरी पर भारती को प्रेग्नेंसी की बधाई दी. काम को लेकर बात करें तो भारती फिलहाल द कपिल शर्मा शो में काम कर रही हैं.

शादी के बाद कैट बनेंगी अनुष्का की पड़ोसी, फ्लैट का किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश

अन्य खबरें