कल्लू के धमाकेदार गाने 'लेल नेनुआ' ने पार किए 8 मिलियन व्यूज, शेयर किया पोस्ट
- एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों अपने गानों को लेकर दर्शकों के बीच धूम मचा रहे हैं. आए दिन कल्लू के गाने रिलीज हो रहे हैं और बेहद पसंद किए जा रहे हैं. कुछ ही दिन पहले उनका एक और ऐसा ही धमाकेदार गाना 'लेल नेनुआ आ-आ-आ' रिलीज हुआ है, जिनके यूट्यूब पर 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर लिए हैं, साथ ही गाने को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू अपने गानों को लेकर फैन के बीच काफी छाए रहते हैं. इसके अलावा फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है. फैंस उनकी जबरदस्त गायकी को बेहद पसंद करते हैं. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते है, जिन पर मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. कुछ ही दिन पहले उनका एक और ऐसा ही धमाकेदार गाना 'लेल नेनुआ आ-आ-आ' रिलीज हुआ है.
गाने को कितना पसंद किया जा रहा है इस बात का अंदाजा गाने पर आ रहे व्यूज से लगाया जा सकता है. कल्लू के इस गाने ने अब तक 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर लिए हैं, साथ ही गाने को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. गाने में कल्लू के साथ एक्ट्रेस नीलम गिरी और प्रियंका रेवड़ी नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में तीनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है. गाने में तीनों का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है. साथ ही गाने के वीडियो के साथ-साथ गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
कल्लू ने अपने नए गाने 'लेल नेनुआ' पर शेयर की दमदार वीडियो, अंदाज लग रहा कमाल
गाने में कल्लू सब्जियां बचने वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं अगर गाने के बारे में बात करें तो, अरविंद अकेला कल्लू और खुशबू तिवारी केटी ने साथ मिलकर गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत एडीआर आनंद ने दिया है.गाने आ रहे मिलियन व्यूज की खुशी जताते हुए कल्लू ने पोस्ट भी शेयर किया है. इसके अलावा उनके काफी गाने यूट्यूब पर रिलीज हो चुके हैं, जो काफी पसंद किए गए हैं.
अन्य खबरें
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी की तगड़ी टीम
पवन सिंह के गाने 'नजरिया ना लागे' ने पार किए 15 मिलियन व्यूज, पोस्ट किया शेयर
अपकमिंग फिल्म के सेट से शुभी शर्मा ने शेयर की वीडियो, दिखा खूबसूरत अंदाज
मिर्जापुर फेम श्वेता त्रिपाठी के 36 वें जन्मदिन पर देखते हैं 36 बोल्ड फोटो