कल्लू का दमदार गाना 'झिझिरिया' तोड़ रहा व्यूज के रिकॉर्ड,एक्टर ने वीडियो की शेयर
- भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू के अपनी फिल्म और गानों को काफी पसंद किया जाता है. आए दिन उनके गाने यूट्यूब पर रिलीज होते रहते हैं, जो काफी पसंद भी किए जाते हैं. वहीं कुछ समय पहले कल्लू का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'झिझिरिया' रिलीज हुआ था, जिसके लेकर कल्लू ने एक वीडियो शेयर की है, जो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू की फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और इसके पीछे की वजह है उनकी दमदार अदाकारि और जबरदस्त गायकी. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा आए दिन अरविंद अकेला कल्लू के गाने यूट्यूब पर रिलीज होते रहते हैं, जो काफी पसंद भी किए जाते हैं. कल्लू का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'नथुनिया' आज रिलीज हो चुका है. वहीं कुछ समय पहले कल्लू का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'झिझिरिया' रिलीज हुआ था.
गाने को लेकर कल्लू ने एक वीडियो शेयर की है, जो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में कल्लू के साथ एक्ट्रेस तृषाकर मधु नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है. वहीं गाने के भारी संख्या में पसंद किया जा रहा है इस बात की खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने इस वीडियो की एक लिप्सिंग वीडियो शेयर की है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. कल्लू के इस वीडियो पर अब तक फैंस द्वारा काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं.
कल्लू के नए गाने 'नथुनिया' ने रिलीज होते ही फैंस के बीच मचा रहा धमाल, देखें
साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए वो लिखते हैं '#jhijhiriya #newbhojpurisong #reelsinstagram #arvindakelakallu @bhojpuriwave'. इसके अलावा अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव ने साथ मिलकर गाया है. वहीं इसके बोल आर आर पंकजी ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत आर्य शर्मा ने दिया है. वहीं अगर अरविंद अकेला कल्लू की बात करें तो, उनके गाने काफी तेजी से वायरल भी होते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं.
अन्य खबरें
अंतरा सिंह प्रियंका ने गाना सोना के सिकड़रीया का वीडियो किया शेयर, देखें
प्रियंका रेवड़ी की खूबसूरती और अदा के आप भी हो जाएंगे कायल, देखें कातिलाना फोटो
तारा सुतारिया ने व्हाइट शर्ट में कराया फोटोशूट, बोल्डनेस देख बढ़ जाएंगी धड़कने
मधु सिंह ने अपनी मां संग शेयर की खूबसूरत फोटो, साथ लिखी ये बात