कल्लू के पुराने गाने 'चोलिया के हुक' ने मचाया धमाल, आए धड़ाधड़ व्यूज
- एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू को उनकी फिल्मों और गानों के लिए काफी पसंद किया जाता है. कल्लू के गाने आए दिन रिलीज होते हैं और पसंद किए जाते हैं. वहीं इन दिनों उनका एक धमाकेदार गाना 'चोलिया के हुक' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. कल्लू का ये गाना काफी पुराना है और बेहद पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू अपने गानों को लेकर फैन के बीच काफी छाए रहते हैं. इसके अलावा फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है. फैंस उनकी जबरदस्त गायकी को बेहद पसंद करते हैं. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते है, जिन पर मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. वहीं इन दिनों अरविंद अकेला कल्लू का एक धमाकेदार गाना 'चोलिया के हुक' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कल्लू का ये गाना काफी पुराना है और बेहद पसंद किया जा रहा है. अरविंद अकेला कल्लू के गाने में वो काफी छोटे नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो के साथ-साथ गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो पर अब तक 9,399,938 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं.
'दिल तोड़ के ना जइहs' गाने में अक्षरा संग कल्लू ने किया जबरदस्त डांस, देखें
फैंस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद अरविन्द अकेला कल्लू ने गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स आर आर पंकज ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है. बता दें कि कल्लू का ये गाना एल्बम 'हाई वोल्टेज वाली' का है. इसके अलावा भी अरविंद अकेला कल्लू के काफी गाने रिलीज हो चुके हैं और कुछ होने वाले हैं.
कल्लू ने दोस्त की शादी में किया जमकर धमाल, 'शाली जी साहारा करो' गाने पर आए व्यूज
अन्य खबरें
कैटरीना कैफ की बेहद सेक्सी और हॉट तस्वीरें, बर्थडे गर्ल की बोल्डनेस है जबरदस्त
मौनी रॉय के स्टनिंग लुक ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें फोटो
टॉलीवुड एक्ट्रेस राशि खन्ना के स्टनिंग लुक ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें फोटो
रितेश पांडे के गाने 'ए भुवरी मिले अईबे' ने मचाई धूम, बटोरे 11 मिलियन व्यूज