शादी के मंडप में बदल गई कल्लू की दुल्हनिया, लड़की का चेहरा देख हुए बेहोश- Video

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Jul 2021, 3:37 PM IST
  • एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू को उनकी फिल्मों और गानों के लिए काफी पसंद किया जाता है. कल्लू के गाने आए दिन रिलीज होते हैं और पसंद किए जाते हैं. वहीं इन दिनों उनका एक धमाकेदार गाना 'लइकी बदल दिया रे' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है और बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज आ चुके हैं.
अरविंद अकेला कल्लू का गाना 'लइकी बदल दिया रे'

भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू अपने गानों को लेकर फैन के बीच काफी छाए रहते हैं. इसके अलावा फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है. फैंस उनकी जबरदस्त गायकी को बेहद पसंद करते हैं. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते है, जिन पर मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. वहीं इन दिनों उनका एक धमाकेदार गाना 'लइकी बदल दिया रे' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है और बेहद पसंद किया जा रहा है. 

गाने में देखा जा सकता है कि कल्लू की शादी हो रही है. वहीं दुल्हन जैसे ही स्टेज पर आकर कल्लू को वरमाला डालती है और कल्लू माला डालने से पहले लड़की का चेहरा देखते ही बेहोश हो जाते हैं, जिसके बाद वो बोलते हैं 'लइकी बदल दिया रे'. कल्लू के इस कॉमेडी भरे गाने को बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने में कल्लू का कॉमेडी भरा अंदाज और गाने के बोल काफी पसंद किए जा रहे हैं. वहीं कल्लू के इस गाने के वीडियो पर अब तक 7,871,803 व्यूज आ चुके हैं. 

कल्लू के गाने 'खोल बबुआ पालकी केवडिया' ने यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें

साथ ही गाने पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको अरविंद अकेला कल्लू ने ही गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स अजय बच्चन ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत घुंघरू जी ने दिया है. बता दें कल्लू का ये गाना साल 2019 में रिलीज हुआ था, लेकिन इन दिनों ट्रेंडिंग में बना हुआ है. इसके अलावा उनके काफी गाने रिलीज हो चुके हैं और कुछ होने वाले हैं. 

कल्लू के धमाकेदार गाने 'लेल नेनुआ' ने पार किए 8 मिलियन व्यूज, शेयर किया पोस्ट

 

अन्य खबरें