कल्लू का धमाकेदार गाना 'मुअनी हो डाड के दरद' दर्शकों के बीच मचा रहा तबाही, देखें
- भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने कई भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ काम किया है, जिनके साथ उनके गाने वायरल होते रहते हैं, जो काफी पसंद भी किए जाते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'मुअनी हो डाड के दरद' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ तृषा कर मधु नजर आ रही हैं. गाने को बेहद पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू की फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और इसके पीछे की वजह है उनकी दमदार अदाकारि और जबरदस्त गायकी. कल्लू बेहद ही अच्छे एक्टर होने के साथ बेहद ही शानदार गायक भी हैं. उनके गाने काफी तेजी से वायरल भी होते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'मुअनी हो डाड के दरद' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ तृषा कर मधुनजर आ रही हैं.
गाने को बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों के बीच की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है. साथ ही गाने में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने में दोनों के बीच रोमांस के साथ-साथ डांस भी देखने को मिल रहा है. दोनों के इस धमाकेदार गाने के वीडियो पर अब तक 35,135,731 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं.
अरविंद अकेला कल्लू ने न्यू सॉन्ग नईहर के बेड कमजोर का सोशल मीडिया पर धमाल
वहीं अगर दोनों के इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने साथ मिलकर गाया है. वहीं इसके बोल आर आर पंकज ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत आर्य शर्मा ने दिया है. इसके अलावा अरविंद अकेला कल्लू ने कई हिट फिल्मों में काम करने के साथ-साथ गानों में अपनी जानदार आवाज का जलवा भी दिखाया है. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है.
कल्लू का दमदार गाना 'झिझिरिया' तोड़ रहा व्यूज के रिकॉर्ड,एक्टर ने वीडियो की शेयर
अन्य खबरें
सिंगर शिल्पी राज के गाने 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2' ने फैंस के बीच मचाई धूम
फ्लोरल ड्रेस में दिखा रकुल प्रीत सिंह का ग्लैमरस लुक, देखें फोटो
मोनालिसा ने हेलमेट पहन कर बनाया खाना, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी
बेटी अदिति के छठे जन्मदिन पर यश कुमार ने गाया दिल छू लेने वाला गाना, आ रहे व्यूज