निरहुआ ने की मोदी जी से की 'पुरानी बीबी बंद करा दा म' की मांग, गाना हो रहा वायरल

Smart News Team, Last updated: Wed, 13th Jan 2021, 1:11 AM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के गानों को काफी पसंद किया जाता है. दोनों के साथ में कई गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं. वहीं हाल में दोनों का एक जबरदस्त गाना 'पुरानी बीबी बंद करा दा मोदी जी' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. 
Dinesh Lal Yadav Nirahua Aamrapali Dubey Song Biwi Band Kar Da Modi ji

इन दिनों बॉलीवुड की तरह ही भोजपुरी इंडस्ट्री की फिल्में और गाने यूट्यूब पर खासी पसंद किए जाते हैं. वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के शानदार गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किए जाते हैं. साथ ही उनके गानों पर काफी संख्या में व्यूज भी आते है. वहीं हाल में सुपरस्टार निरहुआ और इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का एक बेहद रोमांटि गाना 'पुरानी बीबी बंद करा दा मोदी जी' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है.

साथ ही इस गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर होली के रंगों में रंगे हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही काफी नशे में भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है निरहुआ नशे की हालत में इधर-उधर डोलते हुए नजर आ रहे हैं और इस बात से एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे काफी नाराज नजर आ रही हैं, जिसके बाद एक्टर पीएम मोदी से कुछ गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में एक पेड़ से सटाकर मोदी जी फोटो भी रखी नजर आ रही हैं. साथ ही गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.

बेहद रोमांटिक है आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना 'होठ ललिया चीखे दा ना', देखें

वहीं दोनों के इस जबरदस्त गाने के वीडियो पर अब तक 49,816,482 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर फैंस लाइक्स और कमेंट्स भी कर रहे हैं और गाने की काफी तारीफें कर रहे हैं. दोनों का ये शानदार गाना उनकी हिट एल्बम 'होली में पुरानी बीबी बंद करा दा मोदी जी' का है. वहीं इस गाने को दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे ने खुद गाया है. साथ ही इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है. वहीं इस गाने को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने शेयर किया है.

निरहुआ और आम्रपाली के गाने 'दिलवा में होला गुदगुदी' ने यूट्यूब पर मचाया बवाल

अन्य खबरें