'असो के लगन में' गाने में नाराज अक्षरा सिंह को मनाते नजर आए खेसारी लाल, देखें
- भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने गानों को लेकर यू्ट्यूब पर खासे छाए रहते हैं. उनके गाने उनके फैंस को भी काफी पसंद आते हैं. वहीं हाल में उनका एक और ऐसा ही शानदार गाना 'असो के लगन में' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में उनके साथ एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी नजर आ रही हैं.

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और अपनी शानदार गायकी से सभी के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाली खेसारी लाल यादव अक्सर ही यूट्यूब पर अपने गानों को लेकर छाए रहते हैं. उनके गानों को बेहद पसंद किया जाता है. साथ ही उनके गानों पर काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. वहीं हाल में उनका एक रोमांटिक गाना 'असो के लगन में' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. इस गाने में उनके साथ इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी नजर आ रही हैं. दोनों का रोमांटिक अंदाज यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.
गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुपरस्टार खेसारी लाल उनसे नाराज अक्षरा सिंह को मनाचे हुए नजर आ रहे हैं. वो जहां-जहां अक्षरा सिंह जाती हैं खेसारी लाल उनके पीछे-पीछे वहीं जाते हैं और गानान गाकर उनको मनाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों का यही अंदाज उनके फैंस को भी पसंद आ रहा है. साथ ही गाने को यूट्यूब पर दर्शकों का खासा प्यार मिल रहा है. गाने को यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. गाने में खेसारी लाल और अक्षरा सिंह की जबरदस्त केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया जा रहा है. इस गाने को खुद खेसारी लाल ने गाया हैं.
खेसारी लाल यादव के गाने 'सबेरे सड़िया खुलल रहता' ने यूट्यूब पर मचाया बवाल, देखें
वहीं इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक घुंघरू ने दिया है. दोनों का ये गाना उनकी हिट फिल्म 'साथिया' का है. इस फिल्म के पहले भी कई गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं, जिनको दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया है. दोनों की जोड़ी कई गाने और फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है. वहीं अगर एक्टर खेसारी लाल यादव के बारे में बात करें तो, भोजपुरी फिल्मों सुपरस्टार खेसारी ने अब तक कई हिट फिल्में दी है. पर्दे पर खेसारी अब तक कई एक्ट्रेसेस के साथ नजर आ चुके हैं.
अन्य खबरें
झमाझम बारिश में मोनालिसा का डांस और दिलकश अदाएं फैंस को कर रही घायल,देखें वीडियो
अंजना सिंह और रवि किशन का गाना 'ऐ धनिया' यूट्यूब पर मचा रहा धूम, देखें वीडियो
रिमझिम बरसात में रवि किशन के साथ जबरदस्त डांस करती हुई नजर आई रानी चटर्जी
काजल राघवानी और खेसारी लाल के गाने 'ई का हमके पियवले रे' मिल रहा फैंस का प्यार