आप भी झूम उठेंगे खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का गाना ‘करुवा तेल-3’ सुनकर
- हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का रोमांटिक गाना ‘करुवा तेल-3’ यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. गाने में खेसारी लाल के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी नजर आ रही है. गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों के इस गाने पर अब तक लाखों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव आज के समय में किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल के फैंस उनको दिल से पसंद करते हैं. उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. जब भी खेसारी लाल की कोई फिल्म और गाना रिलीज होता है तो वो उसे देखने और सुनने के लिए फैंस बेकरार हो जाते है. खेसारी लाल यादव के गानों को काफी पसंद किया जाता है. उनके गानों पर करोड़ो में व्यूज आते हैं. वहीं हाल ही में उनका एक भोजपुरी गाना ‘करुवा तेल- 3’ इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
इस गाने में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी नजर आ रही है. गाने में दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है. खेसारी लाल के इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 11,720,597 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही इस गाने पर अब तक लाखों से भी ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. दर्शकों गाने के साथ-साथ दोनों की जोड़ी की भी काफी तारीफें कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का ये गाना यूट्यूब पक काफी तेजी से वायरल होने के साथ पसंद भी किया जाता है. इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने अपनी शानदार आवाज दी है.
वहीं गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत राजकुमार आर. पांडेय ने तैयार किया है. इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस गाने को शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है. यह गाना भले ही पुराना है लेकिन इन दिनों फैंस के बीच काफी घूम मचाता हुआ नजर रहा है। खेसारी लाल का ये गाना उनकी भोजपुरी फिल्म 'खून भरी हमार मांग' का है. वहीं अगर खेसारी लाल की बात की जाए तो, खेसारी लाल जल्द ही एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ अगली फिल्म 'लिट्टी चोखा' में नजर आने वाले हैं.
अन्य खबरें
लाल साड़ी में कयामत लग रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह, देखें लेटेस्ट PHOTO
सुनें, भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी का छठ गीत 'पटना के तिवाई अरघ देली गंगा तीरे'
Chhath Geet 2020: काजल राघवानी की आवाज में छठ गीत 'पेन्हीं ना बलम जी पियरिया'
Chhath puja 2020: छठ पूजा के मौके पर सुनें शारदा सिन्हा के बेहतरीन गाने