खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे का ये जबरदस्त गाना सोशल मीडिया पर चला रहा जादू

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Nov 2020, 9:29 PM IST
  • इन दिनों भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का एक दमदार गाना ‘लगा के वैसलीन’ का तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में दोनों बीच की जबरदस्त की केमिस्ट्री उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. साथ ही दोनों के इस गाने के वीडियो पर 15 करोंड से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 
Khesari Lal Yadav Amrapali Dubey Song Laga Ke Vaseline

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव किसी भी पेहचान के मौहताज नहीं हैं. खेसारी लाल को उनके फैंस सिर आंखों पर बैठाते हैं. इतना ही नहीं इनके फैंस खेसारी की किसी भी फिल्म और गानों को काफी पसंद करते हैं और कभी मिस नहीं करते. खेसारी लाल के कई सुपर हिट गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं और साथ ही उनके हर गाने के वीडियो पर मिलियन्स व्यूज आते हैं. वहीं हाल ही में उनकी सुपर हिट फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना' का एक सुपर हिट गाना 'लगा के वैसलीन' इन दिनों यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल होने के साथ-साथ काफी देखा जा रहा है. फैंस खेसारी के इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं.

इस गाने में खेसारी लाल के साथ भोजपुरी सिनेमा की हिट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे नजर आ रही हैं. साथ ही गाने में आम्रपाली दुबे बेहद ही बोल्ड अंदाज में खेसारी लाल के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. खेसारी लाल यादव का ये गाना बेहद ही धमाकेदार है, जो यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और पसंद किया जाक रहा है. वहीं इस गाने में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. दोनों ही इस गाने में धमाकेदार डांस और रोमांस करते हुए नजर आ रहे है, जिसके फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. इतना ही नहीं इस गाने पर अब तक 15 करोंड़े से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही फैंस लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स कर दोनों की काफी तारीफें कर रहे हैं.

बता दें कि इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. लिरिक्‍स यादव राज ने लिखा है, जबकि फिल्‍म के संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं. फिल्‍म के निर्माता निशांत उज्‍जवल ने गाने को मिले रिस्‍पांस से गदगद हैं. वहीं अगर खेसारी लाल यादव की बात की जाए तो, खेसारी लाल इन दिनों अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म 'लिट्टी चोखा' में बिजी चल रहे हैं, जिसमें वो क्यूट एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ नजर आने वाले हैं. वहीं फैंस भी दोनों की इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

blessed 😇 with all your love ❤

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav) on

खेसारी लाल यादव का गाना 'ढोढ़ी में फस' पर हुई व्यूज की बारसात, देखें वीडियो

काजल राघवानी और खेसारी लाल का रोमांटिक गाना 'जब सरकल' यूट्यूब पर जबरदस्त छाया

अन्य खबरें