खेसारी लाल के गाने 'पति दूर था रजाई में' ने यूट्यूब पर मचाया कोहराम,देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Nov 2020, 9:35 PM IST
  • हाल ही में भजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना 'पति दूर था रजाई में' यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. गाने में खेसारी लाल खूबसूरत एक्ट्रेस अनिशा पांडे के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है.  
Khesari Lal Yadav Antra Singh Song Pati Dur Tha Rajai Me Kukur Tha

भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ भोजपुरी गानों का क्रेज भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। साथ ही भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. आज के समय में खेसारी लाल के करोड़ो की संख्या में फैन्स हैं जो उनके गानों को खासा पसंद करते हैं. साथ ही ये कहना भी गलत नहीं होगा कि उनके गानोंपर व्यूड के साथ-साथ लाइक्स और कमेंट्स देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शक उनको कितान पसंद करते है. वहीं हाल ही में खेसारी लाल यादव का एक गाना इन दिनों यूट्यू पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने के बोल 'पति दूर था रजाई में कुकुर था' है.

इस गाने में खेसारी लाल के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस अनिशा पांडे भी नजर आ रही हैं. गाने में खेसारी लाल अंतरा सिंह के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों का ये गाना यूट्यूब पर लगातार ट्रेंडिंग पर बना हुआ है. इस गाने में खेसारी लाल और अनिशा पांडे के बीच की की केमिस्ट्री काफी मस्त नजर आ रही है. वहीं खेसारी लाल और अनिशा पांडे के इस गाने पर अब तक 49,189,051 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही दर्शक काफी संख्या में लाइक और कमेंट्स भी कर रहे हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को खुद खेसारी लाल और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. साथ ही इस गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे है और गाने में म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है.

वहीं अगर खेसारी लाल यादव की बात की जाए तो, वो भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरहिट कलाकार हैं. फैंस उनके नए-नए गानों के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं. खेसारी अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल ने बड़े संघर्ष के साथ अपने एक पहचान बनाई है. उन्होंनेअपने करियर की शुरुआत में इस स्टार कलाकार को चंद रुपये मिलते थे, लेकिन आज के समय खेसारी के शो के लिए लोग उन्हें लाखों में पे करने के लिए तैयार रहते हैं. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनको काफी पसंद किया जाता है.

खेसारी लाल और अंजना सिंह का रोमांटिक गाना 'लगाई राजा जी किल्ली' हो रहा वायरल

खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का गाना 'जबसे बोलेली कोइलरिया' यूट्यूब पर मचा रहा धूम

अन्य खबरें