खेसारी लाल और काजल राघवानी का गाना 'दिलवा बेचारा' हो रहा तेजी से वायरल, देखें
- भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ लाजबाव सिंगिंग के लिए पहचाने जाने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल के गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. वहीं हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'दिलवा बेचारा' काफी देखा औप पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में काजल राघवानी भी नजर आ रही हैं.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता खेसारी लाल अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपनी बेहतरनी गायकी के लिए काफी पसंद किए जाते हैं. उनकी फिल्में और गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा उन्होंने कई खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ काम किया है, जिनके साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन उनकी इन एक्ट्रेस में से सबसे ज्यादा जोड़ी काजल राघवानी के साथ पसंद की जाती हैं.
उन्हीं के साथ खेसारी लाल के काफी हिट गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. वहीं हाल में दोनों का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'दिलवा बेचारा' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं दोनों के इस गाने का वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉप्युलर सॉन्ग बन चुका है. दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'इंतेकाम' का है. गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों के बीच दिखाई गई है.
खेसारी लाल का गाना 'खेसरिया आवारा नहीं है' ने रिलीज होते ही तोड़े रिकॉर्ड, देखें
वहीं दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 4,651,469 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. इसके अलावा अगर इस गाने के वीडियो के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, दोनों के इस गाने को खेसारी लाल यादव और खूशबू जैन ने गाया है. खेसाली लाल यादव के कई गाने अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आते हैं. इसके अलावा वो जल्द ही कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं.
'होठलाली से रोटी' गाने में खेसारी लाल ने औरत बन लगाए जबरदस्त ठुमके, देखें
अन्य खबरें
अक्षरा सिंह के दर्द भरे गाने 'दिल से भुला दूंगी' ने फैंस के दिलों में बनाई जगह
रानी चटर्जी के इस दर्द भरे गाने 'हम तो अपना पिया जी के' को मिल रहा फैसं का प्यार
'जवनिया रंग खोजता' गाने में स्वीटी छाबड़ा संग होली खेलते नजर आए खेसारी लाल
'लहरिया लूटा ए राजा' गाने में दिख रहा मोनालिसा का दिलकश अंदाज और धमाकेदार डांस