खेसारी लाल और काजल का धमाकेदार गाना 'कमरिया सड़िया से छूटल' फैंस को आया पंसद

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Apr 2021, 1:33 AM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी की जोड़ी को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है. दोनों के साथ में काफी गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. हाल में दोनों की नई फिल्म 'लिट्टी चौखा' का एक धमाकेदार गाना 'कमरिया सड़िया से छूटल' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है.
Khesari Lal Yadav Kajal Raghwani Song Kamariya Se Sariya Chutal Ae Raja

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ी कहे जाने वाली खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को अलव दुनिया में भी काफी पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं दोनों ने साथ में कई भोजपुरी सिनेमा की फिल्मों में काम किया है.दोनों ने जिस भी फिल्म में साथ काम किया है वो ही हिट होती हैं. इसके अलावा दोनों के धमाकेदार गाने भी यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. दोनो के नए-पुराने गानों के वीडिो पर काफी संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. 

वहीं हाल में दोनों की नई फिल्म 'लिट्टी चोखा' का एक ऐसा ही रोमांटिक और जबरदस्त गाना 'कमरिया सड़िया से छूटल' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी और दोनों के बीच के रोमांस को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 992,060 व्यूज आ चुके हैं. 

खेसारी लाल और शुभी शर्मा का गाना 'जा जा कबूतर जा' यूट्यूब पर मचा रहा गदर, देखें

साथ ही गाने के वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. साथ ही इस फिल्म के ठ्रेलर को भी हाल में रिलीज किया गाया था, जिसको दर्शकों का काफी प्यार मिला था. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने का म्यूजिक ओम झा ने दिया है जबकि इसे लिखा टुनटुन यादव ने है.

काजल और खेसारी लाल की फिल्म 'लिट्टी चोखा' का ट्रेलर यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

अन्य खबरें