खेसारी लाल और पाखी के गाने 'नाच के मलकिनी' ने एक ही दिन में बटोरे 2 मिलियन व्यूज
- सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव और पाखी हेगड़े का आज एक धमाकेदार गाना 'नाच के मलकिनी' रिलीज हो चुका है, जिसने आते ही दर्शकों के बीच धूम मचा दी है और इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके गाने पर एक दिन में 2 मिलियन व्यूज आ चुके हैं, जो लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बता दें कि गाने में अकांक्षा दुबे भी नजर आ रही हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह रखते हैं. खेसारी लाल अक्सर यूट्यूब पर अपने गानों को लेकर छाए रहते हैं. उनके गानों को बेहद पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं आए दिन उनके गाने यूट्यूब पर रिलीज होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. आज खेसारी लाल और पाखी हेगड़े का धमाकेदार गाना 'नाच के मलकिनी' रिलीज हो चुका है, जो आते ही फैंस और दर्शकों के बीच छा गया है.
गाने को यूट्यूब पर दर्शकों का खासा प्यार मिल रहा है और इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके गाने पर एक दिन में 2 मिलियन व्यूज आ चुके हैं, जो लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गाने में अकांक्षा दुबे भी नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में तीनों के बीच की दमदार केमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने में खेसारी लाल का अलग अंदाज फैंस और दर्शकों को उनकी तरफ काफी आकर्षित कर रहा है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
पाखी और खेसारी लाल के गाने 'नाच की मलकिनी' ने मचाई धूम, वीडियो किया शेयर
इतना ही नहीं उनके इस गाने पर अब तक लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. दर्शकों गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं अगर इस जबरदस्त गाने के बारे में बात करें तो, गाने को खेसारी लाल और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल विशाल ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत आर्य शर्मा ने दिया है. इसके अलावा खेसारी लाल और पाखी हेगड़े के पहले भी दो गाने दर्शकों के बीच धूम मचा चुके हैं, जिन्होंने मिलियन व्यूज पा कर लिए हैं.
लाइव सेशन में खेसारी लाल और पाखी हेगड़े ने की फैंस से बात, आज रिलीज हुआ नया गाना
अन्य खबरें
प्रवेश लाल यादव की नई फिल्म 'माइकल फोटोग्राफर' की शूटिंग हुई शुरू, फोटो की शेयर
अंकुश राजा ने शेयर की दमदार कपल वीडियो, 'लईकी के लाईन लाग जाई' पर कर रहे रोमांस
जाह्नवी कपूर ने शेयर किया अपना बोल्ड वीडियो, देखें स्टनिंग लुक
रितेश पांडे का गाना 'जरत कइसे देखेलु' कल होगा रिलीज, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी