खेसारी लाल, रानी और मोनालिसा का गाना 'पेनह बाबा रामदेव के लगौंटा' बटोर रहा व्यूज

Smart News Team, Last updated: Fri, 18th Jun 2021, 11:23 PM IST
  • सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाए रहते हैं. उनके गानें अक्सर यूट्यूब पर वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इन दिनों खेसारी लाल का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'पेनह बाबा रामदेव के लगौंटा' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में खेसारी लाल के साथ रानी चटर्जी और मोनालिसा भी नजर आ रही हैं.
Khesari Lal Yadav Rani Chatterjee Monalisa Song Penah Baba Randev Ke Lagunta Video

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने फैंस के दिलों पर राज करने के अलावा उनके दिलों में अपनी खास जगह रखते हैं. आए दिन खेसारी लाल के गाने यूट्यूब पर वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी ट्रेंडिंग में रहते हैं और देखे जाते हैं. उनके गानों पर मिलियन की संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. इन दिनों खेसारी लाल का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'पेनह बाबा रामदेव के लगौंटा' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

गाने में खेसारी लाल के साथ रानी चटर्जी और मोनालिसा भी नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में तीनों अपने धमाकेदार अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. तीनों की मस्ती और डांस को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो के साथ-साथ गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में तीनों के बीच केमिस्ट्री दर्शकों को काफी भा रही है. 

खेसारी लाल यादव के इस सॉन्ग को मिल रहे हैं धमाकेदार व्यूज

तीनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 21,282,284 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद खेशारी लाल यादव ने गाया है. बता दें कि तीनों का ये गाना उनकी फिल्म 'नागिन' का है. इसके अलावा भी खेसारी लाल के काफी गाने यूट्यूब पर वायरल होते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं.

माशूका की याद में दो बोतल बीयर मंगाकर पीते नजर आए खेसारी लाल यादव

अन्य खबरें