दिवंगत सुशांत सिंह को याद करते खेसारी लाल ने शेयर की फोटो, लिखा इमोशनल पोस्ट

Smart News Team, Last updated: Mon, 14th Jun 2021, 11:36 AM IST
  • बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज एक साल पूरा हो चुका है. वहीं उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर कई भोजपुरी स्टार्स ने उनको दिल से याद करते हुए उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इन्हीं में से एक सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव भी हैं, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर उनकी एक फोटो शेयर की और उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
Khesari Lal Yadav Share Sushant Singh Rajput Photo on his First Death Anniversary

बॉलीवुड का चमकता सितारा जो आज हमारे बीच तो नहीं है, लेकिन उसकी चमक आज भी लोगों के जहन में बसी हुई है. आज भी लोग उस सितारे को उसी तरह याद करते हैं, जब उसकी मौत की पहली खबर के बाद याद किया जा रहा था. हम बात कर रहे हैं दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की. आज उनके निधन को आज एक साल पूरा हो चुका है. आज उनकी पहली पुण्यतिथि है, जिसके मौके पर भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक उनको याद कर रहे हैं और अपने-अपने तरीके से उनको अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

साथ ही उनको याद करते हुए उनके लिए इमोशनल पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. इन्हीं में से एक भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव भी हैं, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर सुशांत की एक फोटो शेयर करते हुए उनके लिए बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है और उनको श्रद्धांजलि दी. खेसारी लाल लिखते हैं 'सुशांत भाई, आपके पुण्यतिथि पर आपको नमन करता हूं. ये पोस्ट शेयर करते वक़्त लिखा नहीं जा रहा. दुखी हूं, मन टूट सा गया है #RestInPower भाई.. #SushantSinghRajput'. खेसारी लाल के इस पोस्ट को फैंस द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. 

काजल राघवानी ने सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी पर ऐसे किया याद

इतना ही नहीं फैंस भी कमेंट्स कर उनको याद कर रहे हैं और उनके लिए अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं. खेसारी लाल के अलावा भी कई और स्टार्स हैं, जिन्होंन उनको याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी है. इसके अलावा अगर बात सुशांत सिंह राजपूत की करें तो, उन्होंने अपना फिल्मी सफर फिल्म 'कई पो छे' से शुरू किया था और उनके सफर का अंत फिल्म 'दिल बेचारा' पर हुआ, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी और काफी पसंद भी की गई थी. इसके अलावा सुशांत के निधन के बाद उनको कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया.

आज भी फैंस के दिलों में बसी है सुशांत सिंह और अंकिता लोखंडे की प्रेम कहानी

अन्य खबरें