खेसारी लाल और शुभी शर्मा का गाना 'जा जा कबूतर जा' यूट्यूब पर मचा रहा गदर, देखें
- भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. इसके साथ ही उनके गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही बेहद पुराना गाना 'जा जा कबूतर जा' वायरल हो रहा है और यूट्यूब पर काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो खेसारी लाल के साथ शुभी शर्मा भी नजर आ रही हैं.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और फेमस सिंगर खेसारी लाल यादव अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपने धमाकेदार गानों के लिए काफी पसंद किए जा रहे हैं. साथ ही उनके गानों के वीडियो को यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसदं किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार और बेहद पुराना गाना 'जा जा कबूतर जा' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.
गाने के वीडियो में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस शुभी शर्मा नजर आ रही हैं. साथ ही गाने को यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जा रहा है. खेसारी लाल के इस धमाकेदार गाने के वीडियो पर अब तक 4,161,198 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं.
खेसारी लाल का गाना 'हार गया मेहरारू से' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें वीडियो
वहीं अगर गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद खेसारी लाल यादव और कल्पना ने गाया है. वहीं गाने बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'चरणों की सौगंध' का है. इसके अलावा भी खेसारी लाल के गाने के वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है.
खेसारी लाल का धमाकेदार गाना 'धोखेबाज हो गया' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें
अन्य खबरें
'लईह बंगलिया से दवईया' गाने में दिखा शुभी शर्मा और खेसारी लाल का जबरदस्त रोमांस
'मन करे पीस दिही' गाने में शुभी शर्मा और चिंटू पांडे की जोड़ी लग रही कमाल, देखें
तनुश्री और पवन सिंह के इस लव सीन और गाने पर फैंस लूटा रहे अपना प्यार, देखें
'लप लप होता' गाने में तनुश्री संग नजर आए राकेश मिश्रा, दमदार वीडियो हो रहा वायरल