रिलीज होते ही ट्रेंड हुआ खेसारी लाल का 'बाबू आओ ना' गाना, पार किए 4 मिलियन व्यूज
- भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने गानों को लेकर काफी छाए हुए हैं. आए दिन उनके गाने रिलीज हो रहे हैं और दर्शकों के बीच धूम मचा रहे हैं. खेसारी लाल यादव के धमाकेदार गाने 'बाबू आओ ना' ने रिलीज होते ही धूम मचाना शुरू कर दिया है. वहीं गाने ने रिलीज के एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज बटोर लिए हैं.

भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने अभिनय के साथ-साथ अपने गानों को लेकर काफी पसंद किए जाते हैं. खेसारी लाल के चाहने वालों की संख्या करोड़ो में है, जो उनके गानों को बेहद पसंद करते हैं. खेसारी लाल आए दिन अपने फैंस के लिए अपना कोई न कोई जबरदस्त गाना रिलीज करते रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. खेसारी लाल के गानों पर कुछ ही घंटों में मिलियन व्यूज देखने को मिलते हैं.
वहीं हाल में खेसारी लाल यादव का एक ऐसा ही धमाकेदार 'बाबू आओ ना' गाना रिलीज हुआ है, जिसने धूम मचा रखी हैं. गाना रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा है. गाने में गाने में खेसारी लाल के साथ रचना सिंह यादव नजर आ रही हैं. गाने में रचना सिंह यादव खेसारी लाल की गर्लफ्रेंड हैं, जिनकी शादी किसी और से हो रही हैं और इस बात का पता चलने के बाद खेसारी लाल लूंगी और बनियान में ही शादी के मंडप में पहुंच जाते हैं और काफी हंगामा कर देते हैं.
'देख गारी मत द' गाने में दिखा खेसारी लाल और सुदीक्षा का धमाकेदार स्टनिंग अंदाज
खेसारी लाल के इस जबरदस्त गानों को कितना पसंद किया जा रहा है इस बात का अंदाजा गाने पर लगातार आ रहे व्यूज से लगाया जा सकता है. रिलीज के एक दिन के अंदर ही खेसारी लाल के इस गाने पर 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और अनुपमा यादव ने साथ में गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स विशाल भारती ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत शुभम राज ने दिया है. इसके अलावा भी उनके काफी रिलीज हुए हैं और कुछ हाने जा रहे हैं.
खेसारी लाल के गाने 'कोलगेट' का ब्लैक एंड व्हाइट वर्जन दबा के बटोर रहा व्यूज
अन्य खबरें
डोनल बिष्ट ने अपनी बोल्डनेस से बरपाया कहर, देखें लेटेस्ट फोटो
अवनीत कौर के सिजलिंग लुक ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान
पवन सिंह के गाने 'पुदीना ए हसीना' का बढ़ता जा रहा क्रेज,पार किए 100 मिलियन व्यूज
प्रियंका पंडित ने हुस्न के जादू से बचकर रहने की दी सलाह, देखें वीडियो