खेसारी लाल यादव का गाना 'ढोढ़ी में फस' पर हुई व्यूज की बारसात, देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Sat, 7th Nov 2020, 9:40 PM IST
  • भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'लाडला' का एक गाना 'ढोढ़ी में फस के टूटल बुशट के बटन हो' इन दिनों यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस नेहाश्री नजर आ रही हैं. साथ ही दोनों की जोड़ी को काभी काफी पसंद किया जा रहा है. 
Khesari Lal Yadav Song Bushat Ke Batam

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और अपने फैंस की जान माने जाने वाले बेहतरीन एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने फैंस के बीच अपना एक जबरदस्त क्रेज बना कर रखते हैं. इतना ही नहीं उनके फैंस उनकी किसी भी फिल्म गाने को मिस नहीं करते हैं. चाहे उनको कोई भी गाना हो यो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होतो है और उनके फैंस के सिर चढ़ कर बोलता है. हाल ही में उनका एक और नया गाना 'ढोढ़ी में फस के टूटल बुशट के बटन हो' इन दिनों यूट्यूब पर काफी तेजी से देखा जा रहा है. ये गाने खेसारी लाल की भोजपुरी फिल्म 'लाडला' का है. 

साथ ही गाने में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस नेहाश्री नजर आ रही हैं. साथ ही दोनों की जोड़ी को काभी काफी पसंद किया जा रहा है. इस समय ये गाना उनके फैंस की जुबान पर चढ़ हुआ है. खेसारी लाल यादव की इस सुपरहिट फिल्‍म को प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्‍ट किया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने गाया है, जबकि इस गाने के बोल आजाद सिंह और प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं. वहीं इस गाने में संगीत अविनाश झा ने दिया है. खेसारी लाल और नेहाश्री के इस गाने पर 14 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 

अक्सर ही खेसारी लाल यादव के गाने यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल होते हैं. साथ ही उनके फैंस द्वारा काफी पसंद भी किए जाते हैं.  खेसारी लाल यादव के हर एक गाने पर करोड़ो पार व्यूज होते है. खेसारी लाल यादव अपने फैंस के लिए काफी खास हैं. उनके संघर्ष के कहानी को हर कोई जनाता है और उनकी गायकी को काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा उनके रोमांटिक गानों के तो दर्शक दीवाने हैं, जब भी उनका ऐसा कोई गाना रिलीज होता है तो दर्शक पागल हो उठते हैं और गाने को शेयर करना शुरू कर देते हैं. खेसारी लाल के एक-एक गाने पर करोड़ो में व्यूज आते हैं.

 

View this post on Instagram

how's the picture ? Liked it 👍 or not👎 ???

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav) on

काजल राघवानी और खेसारी लाल का रोमांटिक गाना 'जब सरकल' यूट्यूब पर जबरदस्त छाया

खेसारी लाल के गाने ‘पागल बनईबे का’ ने 227 मिलियन व्यूज किए पार, देखें वीडियो

अन्य खबरें