खेसारी लाल का गाना 'चाची के बाची सपनवां में आती है' फैंस के बीच मचा रहा गदर
- सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने आए दिन यूट्यूब पर रिलीज होते रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इनके अलावा उनके गाने अक्सर यूट्यूब पर छाए रहते हैं. हाल में खेसारी लाल यादव का एक जबरदस्त गाना 'चाची के बाची सपनवां में आती है' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के बेहद पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपनी फिल्मों और गानों को लेकर अपने फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा आए दिन सोशल मीडिया पर भी किसी न किसी वजह से बने ही रहते हैं. साथ ही उनके गानों और फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा उनके गानों के वीडियो पर करोड़ो की संख्या में व्यूज भी आ चुके हैं.
हाल में खेसारी लाल यादव का एक जबरदस्त गाना 'चाची के बाची सपनवां में आती है' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के बेहद पसंद किया जा रहा है. खेसारी लाल यादव के साथ गाने में एक्ट्रेस अनिशा पांडे भी नजर आ रही हैं. गाने में अनिशा पांडे अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना रही हैं. गाने का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.
खेसारी लाल यादव के 'लहंगा उठावल पड़ी महंगा' गाने ने मचाया कोहराम, देखें वीडियो
खेसारी लाल के इस गाने के वीडियो पर अब तक 1,622,041 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर खेसारी लाल के इस गाने के बारे में बात करें तो, इस नए गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है और गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है.
खेसारी लाल का गाना 'हम तुम्हारे हैं सनम' फैंस के बीच मचा रहा गदर, देखें वीडियो
अन्य खबरें
काजल राघवानी और खेसारी लाल के डांस वीडियो ने फैंस के बीच माचाई धूम, देखें
'चीज कईले बाड़ू पवित्र' गाने में दिखी काजल, प्रवेश लाल और आदित्य ओझा की तीगड़ी
आमिर खान की बेटी आइरा खान ने बॉयफ्रेंड नुपुर शिकरे के साथ शेयर किया रोमांटिक पल
कनक पांडे ने बेहद जबरदस्त अंदाज में कही कमाल की बात, वीडियो पर आ रहे कमेंट्स