खेसारी लाल के गाने 'चुनर चोली' ने यूट्यूब पर मचा रखी है धूम, आए मिलियन व्यूज

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Feb 2021, 10:42 PM IST
  • भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने गानों को लेकर यू्ट्यूब पर खासे छाए रहते हैं. उनके गाने उनके फैंस को भी काफी पसंद आते हैं. वहीं हाल में उनका एक और ऐसा ही शानदार गाना 'चुनर चोली' यूट्यूब पर काफी धूम मचा रहा है. गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज भी आ रहे हैं.
Khesari Lal Yadav Song Chunar Choli

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह रखते हैं. खेसारी लाल अक्सर यूट्यूब पर अपने गानों को लेकर छाए रहते हैं. उनके गानों को बेहद पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं उनके गानों पर काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. वहीं हाल में उनका एक जबरदस्त होली का गाना 'रंग बरसे भींजे चुनर चोली रंग बरसे' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को दर्शकों के बीच काफी देखा और पसंद कियाा जा रहा है. वहीं गाने के वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस मौसम भी नजर आ रही हैं.

ये गाना कल ही रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खेसारी लाल के इस नए गाने को बॉलीवुड के गाने जिसको अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गाया ‘रंग बरसे भींगे चुनर वाली’ के तर्ज पर ही बनाया गया है. इस गाने को खेसारी लाल ने ही अपनी आवाज दी है. साथ ही खेसारी लाल के इस गाने का म्यूजिक भी हिन्दी गाने से काफी मिलता जुलता लगता है, लेकिन इसकी लाइनें हिन्दी वाले गाने ‘रंग बरसे’ से काफी अलग है. खेसारी लाल के नए होली वाले गाने के बोल श्याम देहाती और आजाद सिंह ने लिखे हैं.

वैलेंटाइन डे पर खेसारी लाल यादव का गाना खूब किया जा रहा पसंद, देखे वायरल वीडियो

वहीं इस गाने का संगीत साजन मिश्रा ने दिया है. साथ ही खेसारी लाल के इस गाने के वीडियो पर अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. बता दें कि खेसारी लाल के इस नए सॉन्ग को सारेगामा हम भोजपुरी यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. खेसारी लाल का ये भोजपुरी होली पर आधारित गाना यूट्यूब पर सभी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इससे पहले भी खेसारी लाल के कई होली पर गाने रिलीज हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद भी किया जा रहा है. इसके अलावा वो अपनी नई फिल्मों को लेकर भी छाए रहते हैं.

होली पर खेसारी लाल का गाना 'बदल गइली काजल' रिलीज, देखें दमदार वीडियो

अन्य खबरें