खेसारी लाल का गाना 'हार गया मेहरारू से' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें वीडियो
- भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. इसके साथ ही उनके गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही गाना 'हार गया मेहरारू से' वायरल हो रहा है और यूट्यूब पर काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और फेमस सिंगर खेसारी लाल यादव अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपने धमाकेदार गानों के लिए काफी पसंद किए जा रहे हैं. साथ ही उनके गानों के वीडियो को यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसदं किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'हार गया मेहरारू से' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.
गाने के वीडियो में खेसारी लाल के साथ चंदानी सिंह नजर आ रही हैं. साथ ही गाने को यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जा रहा है. खेसारी लाल के इस धमाकेदार गाने के वीडियो पर अब तक 3,925,949 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं.
खेसारी लाल का धमाकेदार गाना 'धोखेबाज हो गया' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें
वहीं अगर गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद खेसारी लाल ने गाया है. वहीं गाने बोल श्याम देहाती और आज़ाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक श्याम और आज़ाद ने दिया है. इसके अलावा भी खेसारी लाल के गाने के वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है.
स्वीटी छाबड़ा बनी खेसारी लाल की 'जान', गाने का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
अन्य खबरें
खेसारी लाल का धमाकेदार गाना 'धोखेबाज हो गया' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें
'आंचल उड़ल सजन सिहरे लगल बदन' गाने में दिखा मोनालिसा का कातिलाना अंदाज और डांस
मलयालम एक्ट्रेस मंजू वारियर का ग्लैमरल लुक वायरल, देखें फोटो
मोनालिसा और पवन सिंह का गाना 'जवानी सिकहर पर' यूट्यूब पर उड़ा रहा गरदा, देखें