खेसारी लाल का गाना 'हम तुम्हारे हैं सनम' फैंस के बीच मचा रहा गदर, देखें वीडियो
- सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल अपने अभनिय और गानों के लिए बेहद पसंद किए जाते हैं. उनके सभी गानों को काफी पसंद किया जाता है. उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं और बेहद पसंद भी किए जाते हैं. वहीं हाल में खेसारी लाल का एक बेहद जबरदस्त गाना 'हम तुम्हारे हैं सनम' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव ने अपनी कड़ी मेहनत से आपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. खेसारी लाल अपने फैंस के दिलों में अपनी एक बेहद खास जगह रखते हैं. साथ ही उनके फैंस के दिलों में उनके लिए एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है और इस बात का अंदाजा उनकी फिल्मों और गानों पर आने वाले व्यूज से देखा जा सकता है. खासा बात ये है कि खेसारी लाल की फैन फॉलोइंग विदेशों तक हैं और ये मुकाम उन्होंने अपने दम पर कड़ी मेहनत कर हासिल किया है.
इसके अलावा आए दिन खेसारी लाल के गाने रिलीज होते रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. उनके गानों पर काफी संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में खेसारी लाल का एक बेहद जबरदस्त गाना रिलीज हुआ है, जिसके बोल 'हम तुम्हारे हैं सनम' हैं, जिसको यूट्यूब पर फैंस का खासा प्यार मिल रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही वीडियो में खेसारी लाल अलग अंगज देखने को मिल रहा है. गाने के वीडियो में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस तोषी द्विवेदी नजर आ रही हैं.
खेसारी लाल का गाना 'दिल के केवाड़ी' यूट्यूब पर मचा रहा धूम, देखें दमदार वीडियो
वीडियो में दोनों की जोड़ी को साथ काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों के इस वीडियो पर अब तक 3,314,909 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वगीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, दोनों का ये गाना इन दिनों ही रिलीज हुआ है. इस गाने को खेसारी लाल और अंतरा सिंह ने साथ मिलकर गाया है. वहीं इसके बोल चंदन यदुवंशी ने लिखे हैं, जबकि गाने का म्यूजिक छोटू राउत ने दिया है.
खेसारी लाल और सहर अफशा का कॉमेडी देखने के बाद आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
अन्य खबरें
कनक पांडे अपनी बोल्डनेस सोशल मीडिया पर ढा रही कहर, जबरदस्त वीडियो की शेयर
पूनम दुबे बेहद ही दमदार अंदाज में शेयर की डांस वीडियो, फैंस बोले- जबरदस्त
जाह्नवी कपूर ने मैगजीन के लिए कराया बोल्ड फोटोशूट, देखें फोटो
पीले सूट में रितु सिंह ने दिखाए दिलकश जलवे, वीडियो शेयर बटोर रहीं तारीफें