खेसारी लाल का धमाकेदार गाना 'लगाके फेयर लवली' यूट्यूब पर मचा रहा धूम, यहां देखें
- भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने गानों को लेकर यू्ट्यूब पर खासे छाए रहते हैं. उनके गाने उनके फैंस को भी काफी पसंद आते हैं. वहीं हाल में उनका एक और ऐसा ही शानदार गाना 'लगाके फेयर लवली' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह रखते हैं. खेसारी लाल अक्सर यूट्यूब पर अपने गानों को लेकर छाए रहते हैं. उनके गानों को बेहद पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं उनके गानों पर काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. वहीं हाल में उनका एक जबरदस्त होली का गाना 'लगाके फेयर लवली' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को दर्शकों के बीच काफी देखा और पसंद कियाा जा रहा है. वहीं गाने के वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस रितु सिंह भी नजर आ रही हैं.
दोनों के इस रोमांस भरे धमाकेदार गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि खेसारी लाल यादव रितू सिंह के पटाने में लगे हैं और वो इसके लिए उनके आगे-पीछे धूमते हुए नजर आते हैं, तो कभी उनको छेड़ते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को उनके फैंस के साथ-साथ बाती दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद की जा रही है. इसके अलावा दोनों के इस रोमांस भरे गाने को इन दिनों खूब सुना जा रहा है. गाने में खेसारी लाल और रितू सिंह की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
‘तर तर पसीना’ गाने में खेसारी लाल ने याशिका कपूर संग लगाए जमकर ठुमके, देखें
बता दें कि दोनों के इस धनमाकेदार गाने का विडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. गाने को खेसारी लाल यादव के अलावा खूशबू जैन ने साथ में गाया है. वहीं इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत रजनिश मिश्रा ने दिया है. साथ ही दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 83,296,017 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की भी लाइन लग गई है. खेसारी लाल अपने गानों के साथ-साथ अपनी फिल्मों को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
अन्य खबरें
यूट्यूब पर छाया पवन सिंह का गाना 'बदनाम कर दोगी', अबतक 52 मिलियन व्यूज
पाखी हेगड़े ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत फोटो, फैंस कर रहे जमकर तारीफें
काजल राघवानी ने अपनी नई फिल्म 'दुल्हिन वही जो पिया मन भाय' को लेकर किया ये पोस्ट
'बिना पत्रा के जत्रा' गाने में दिखा शुभी शर्मा का दिलकश अंदाज, देखें वीडियो