खेसारी लाल के गाने 'भौजी के दरद भइल' ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, देखें वीडियो
- सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव के गाने आए दिन रिलीज होते हैं, जिनको बेहद पसंद किया जाता है. हाल में खेसारी लाल यादव का एक जबरदस्त गाना 'भौजी के दरद भइल' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जो आते ही दर्शकों के बीच छा गया है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज भी आ रहे हैं. गाने को काफी देखा जा रहा है.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपनी फिल्मों और गानों को लेकर अपने फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा आए दिन सोशल मीडिया पर भी किसी न किसी वजह से छाए रहते हैं. साथ ही उनके गानों और फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. उनके गानों के वीडियो पर करोड़ो की संख्या में व्यूज भी आ चुके हैं. इसके अलावा खेसारी लाल के आए दिन गाने रिलीज होते रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है.
हाल में खेसारी लाल यादव का एक और ऐसा ही जबरदस्त गाना 'भौजी के दरद भइल' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस नजर आ रही हैं, जिनके साथ वो रोमांस और डांस करते हुए नजर आ रही हैं. गाने में दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. खेसारी लाल के इस गाने के वीडियो पर अब तक 597,375 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं.
खेसारी लाल का गाना 'चाची के बाची सपनवां में आती है' फैंस के बीच मचा रहा गदर
साथ ही गाने के वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस गाने के जमकर तारीफें कर रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद खेसारी लाल और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. वहीं इसके बोल कुंदन प्रीत ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत रौशन सिंह ने दिया है. इसके अलावा भी उनके काफी गाने यूट्यूब पर देखने को मिल जाएंगे.
'फेके लगबु पसीना' गाने में दिखा खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का जबरदस्त डांस, देखें
अन्य खबरें
शुभी शर्मा ने बेहद दमदार अंदाज में शेयर की डांस वीडियो, फैंस कर रहे तारीफ
भोजपुरी एक्ट्रेस तनुश्री के रोमांटिक डांस ने सोशल मीडिया का बढ़ाया तापमान
अंतरा सिंह ने अपने गाने 'पाकल आम' पर शेयर किया वीडियो, फैंस को भी भा रहा गाना
मोनालिसा ने पति विक्रांत के संग शेयर की ये फनी वीडियो, फैंस ने कहा- Wow