खेसारी लाल के गाने 'निक लागे ठीक लागे' का वीडियो हुआ रिलीज, मिलियन पहुंचे व्यूज
- भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल अपने गानों के लिए यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. उनके गाने अक्सर ही यूट्यूब पर वायरल होते हैं. हाल में उनके एक ऐसा ही गाने 'निक लागे ठीक लागे' का वीडियो रिलीज हो गाया है. गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो में अंतरा सिंह की भी नजर आ रही हैं.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपनी जबरदस्त आवाज के लिए काफी पसंद किए जाते हैं. उनके गाने के वीडियो यूट्यूब पर धूम मचाते हैं, जिनको उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इसके साथ ही उनके गानों के वीडियो पर भारी संख्या में व्यूज के साथ-साथ लाइक्स और कमेंट्स भी आते हैं.
वहीं हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'निक लागे ठीक लागे' का वी़डियो रिलीज हो गया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में खेसारी लाल के साथ अंतरा सिंह प्रियंका नजर आ रही हैं. साथ ही गाने के वीडियो को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले खेसारी लाल के इस गाने का ऑडियो रिलीज किया गया था उसको भी काफी पसंद किया गया था.
काजल और खेसारी लाल का गाना ‘6 महीना के लईका नियन’ यूट्यूब पर मचा रहा धमाल
वहीं खेसारी लाल के इस गाने के वीडियो पर अब तक 1,364,396 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसकों खेसारी लाल और अंतरा सिंह ने गाना है. वहीं गाने के बोल प्रकाश बरुड़ ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक दीपक दिलकश ने दिया है.
खेसारी लाल और काजल के धमाकेदार गाने 'एगो हम हमार दिल' को सुनने आप भी झूम उठेंगे
अन्य खबरें
सपना चौधरी के इस किलर लुक को देख फैंस बोले- कतई जहर
काजल और खेसारी लाल का गाना ‘6 महीना के लईका नियन’ यूट्यूब पर मचा रहा धमाल
काजल और पवन का गाना 'मूड बनाने में तो टाइम लगता है' फैंस के बीच मचा रहा धूम
हिमांशी खुराना ने बेहद ही खूबसूरत और ट्रेडिशनल अंदाज में शेयर की फोटो, देखें