खेसारी लाल के गाने ‘पागल बनईबे का’ ने 227 मिलियन व्यूज किए पार, देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Nov 2020, 10:04 PM IST
  • हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक रोमांटिक गाना यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है और साथ ही दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने में के बोल 'पागल बनाइबे का' है. इतना ही नहीं इस भोजपुरी सुपर हिट गाने पर अब तक 22 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. ये गाना भोजपुरी फिल्म 'दबंग सरकार' का है.
Khesari Lal Yadav Song Pagal Banaibe Ka

भोजुपरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सुपर सिगंर खेसारी लाल यादव को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है. वो अपने आप में अब एक बड़ी पहचान हैं. फैंस उनके गानों को सुने बिना रह नहीं पाते और इस बाते की गवाही उनके गानों पर आए मिलियन्स में व्यूज देते हैं. खेसारी लाल यादव की के गाने अक्सर ही यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं और उनके फैंस द्वारा काफी पसंद भी किए जाते हैं. इसके अलावा खेसारी लाल की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की कई खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ जमती हैं और फैंस द्वारा पसंद भी की जाती हैं. उनमें सभी एक्ट्रेस में सबसे पहला नाम है खूबसूरत भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का। दोनों की जोड़ी के फैंस दीवाने हैं. जब दोनों का कोई गाना साथ में आता हैं फैंस पागल से हो जाते हैं.

वहीं हाल ही में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक गाना 'पागल बनाइबे का रे पतरकी' काफी तेजी से यूट्यूब पर देखा जा रहा है. इस गाने में खेसारी के साथ काजल राघवानी काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. वहीं गाने में खेलारी भोजुपरिया कैरेक्टर में ही काफी गुड लुकिंग दिखाई दे रहे हैं. गाने में दोनों की केमेस्ट्री बहुत ही जबरदस्त नजर आ रही है. ये भोजपुरी गाना खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'दबंग सरकार' का आइटम नंबर है. इस गाने को अब तक सिर्फ यूट्यूब पर ही लगभग 22 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इन दोनों की जोड़ी भोजपुरी की सबसे हिट जोड़ी है. साथ ही ऐसा भी कहा जाता है कि ये दोनों सितारें जिस भी फिल्म और गाने में एक साथ काम करते हैं, वह सुपरहिट हो जाता है.

वहीं दोनों का ये गाना साल 2018 में रिलीज हुआ था. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. साथ ही इस गाने के बोल भोजपुरी के पॉपुलर गीतकार आजाद सिंह ने लिखे हैं और धनंजय मिश्रा ने इसका म्यूजिक कंपोज किया है. बता दें कि दिसंबर 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने बार्डर, कुली नं. 1, मेहंदी लगा कर रखना, दुल्हन गंगा पार के, मैं सहरा बांधकर आऊंगा और हम है हिंदुस्तानी सहित कई फिल्में साथ में की हैं. इसके अलावा दोनों ने कई एल्बम में भी साथ काम किया है.

View this post on Instagram

No pain no gain 💪 🏋‍♂️

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav) on

View this post on Instagram

How's the look ??? 🏋️‍♂️💪

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav) on

काजल राघवानी और खेसारी लाल का रोमांटिक गाना हुआ हिट, 1 करोड़ के पार पहुंचे व्यूज

खेसारी लाल यादव का गाना ‘लहे लहे डाली सईया’ सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

अन्य खबरें