खेसारी लाल के गाने 'पातर पातर पान के डंटी' ने यूट्यूब पर मचाई धूम, देखें वीडियो
- भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने गानों को लेकर यू्ट्यूब पर खासे छाए रहते हैं. उनके गाने उनके फैंस को भी काफी पसंद आते हैं. वहीं हाल में उनका एक और ऐसा ही धमाकेदार गाना 'पातर पातर पान के डंटी' यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह रखते हैं. खेसारी लाल अक्सर यूट्यूब पर अपने गानों को लेकर छाए रहते हैं. उनके गानों को बेहद पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं उनके गानों पर काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. वहीं हाल में उनका एक जबरदस्त होली का गाना 'पातर पातर पान के डंटी' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को दर्शकों के बीच काफी देखा और पसंद कियाा जा रहा है.
खेसारी लाल के इस गाने को उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस सहार अफशा भी नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही गाने के वीडियो में दोनो एक दूसरे के साथ धमाकेदार अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने में दोनों की जोड़ी साथ में कमास नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो पर 8,305,517 व्यूज आ चुके हैं.
खेसारी लाल का गाना 'बॉडी डाउनलोड हो जाई' यूट्यूब पर मचा रहा छूम, देखें वीडियो
फैंस भी दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफें कर रहे हैं. गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों का ये रोमांटिस गाना उनकी फिल्म 'महंदी लगा कर रखना 3' का है. इसके अलावा दोनों के इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने साथ में गाया है. इसके अलावा गाने के बोल अजीत हुंचल ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है. इतना ही नहीं खेसारी लाल के ऐसे ही गाने अक्सर ही यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है.
अन्य खबरें
'करता है कत्ल' गाने में दिखा मोनालिसा का कातिलाना डांस और अंदाज, देखें वीडियो
कियारा आडवाणी के गाने 'हसीना पागल दीवानी' ने यूट्यूब पर लगाई आग, बढ़ रहे व्यूज
अक्षरा सिंह और पनव सिंह के रोमांटिक गाने 'पातर छितर' ने पार किए 50 मिलियन व्यूज
करिश्मा कपूर ने पुरानी फोटो शेयर कर लिखी ये बात, फैंस भी कर उस दौर को याद